

धमतरी, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) । शक्ति की उपासना का महापर्व शारदीय नवरात्र 22 सितंबर से प्रारंभ होने जा रहा है। इस वर्ष भक्तों के लिए विशेष संयोग लेकर आ रहा है। एक ही तिथि दो दिन पड़ने से इस बार नवरात्र नौ की बजाय 10 दिनों की रहेगी। धर्माचार्यों के अनुसार यह संयोग लंबे समय बाद बना है।
विप्र विद्वत परिषद के मीडिया प्रभारी पंडित राजकुमार तिवारी ने रविवार काे बताया कि शारदीय नवरात्र 22 सितंबर से आरंभ हो रहा है। इस बार मां दुर्गा हाथी पर सवार होकर धरती पर आएंगी, जिसे सुख, शांति और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। 22 सितंबर को घटस्थापना, 23 को द्वितीया तिथि रहेगी। तृतीया तिथि दो दिन होने से महापंचमी पूजा 26 सितंबर को होगी। 30 सितंबर को महाअष्टमी और एक अक्टूबर को महानवमी का आयोजन किया जाएगा। शहर और ग्रामीण अंचलों में नवरात्र को लेकर उत्साह चरम पर है। रविवार को अधिकांश मूर्तिकार मां दुर्गा की प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में लगे रहे। वहीं विभिन्न समितियां द्वारा पंडालों का निर्माण अंतिम चरण् में है। जगह-जगह बिजली की झिलमिलाती झालरें, रंग-बिरंगे कपड़ों से सजे मंडप और आकर्षक शृंगार करने में श्रध्दालु जुटे हुए हैं। इस बार नवरात्र पर्व दस दिनों तक चलेगा, जिससे भक्ति और उल्लास का वातावरण दोगुना होगा। धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक उत्सव का यह अनूठा संगम धमतरी सहित पूरे अंचल में श्रद्धालुओं को अविस्मरणीय अनुभव देगा।
नवरात्र के साथ-साथ गरबा उत्सव की तैयारियां भी पूरे जोश में चल रही हैं। शहर में इस बार पांच से अधिक स्थानों पर गरबा का आयोजन होगा। समितियां विशेष मंच, आकर्षक लाइटिंग और पारंपरिक सजावट कर रही हैं ताकि श्रद्धालु और युवा वर्ग गरबा की लय में मां दुर्गा की आराधना कर सकें। महिलाओं और युवतियों की टोली रंग-बिरंगे परिधानों में गरबा की रिहर्सल करती नजर आ रही हैं। आराध्य गरबा, ढोल बाजे गरबा के अलावा अन्य संस्थाओं द्वारा गरबा का आयोजन किया जा रहा है।
देवी मंदिरों में तैयारियों को दिया गया अंतिम रूप:
शारदीय नवरात्र पर्व सोमवार से प्रारंभ हो रहा है। शुभ मुहूर्त में देवी मंदिरों में मनोकामना ज्योत प्रज्वलित किए जाएंगे। पर्व को लेकर मंदिर समिति द्वारा तैयारी को अंतिम रूप दिया गया। शहर की आराध्य देवी मां विंध्यवासिनी मंदिर, गंगरेल स्थित मां अंगारमोती मंदिर, दानी टोला वार्ड स्थित शीतला माता मंदिर, मराठा पारा स्थित मंदर माई मंदिर, शीतला मंदिर गोकुलपुर, शीतला मंदिर गोकुलपुर वार्ड, गायत्री मंदिर, सोरिद वार्ड स्थित काली मंदिर, काली मंदिर बस स्टैंड, रिसाई माता मंदिर, दंतेश्वरी मंदिर, रत्नेश्वरी मंदिर रत्नाबांधा, दुर्गा मंदिर बठेना वार्ड सहित अन्य देवी मंदिरों में नवरात्र पर मनोकामना ज्योत प्रज्वलन के लिए पंजीयन हुआ है।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
