Bihar

रक्तदान शिविर में दो दर्जन से अधिक लोगों ने किया रक्तदान

रक्तदान करते लोग

भागलपुर, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) । भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रविवार को वी केयर संस्था की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में डॉक्टर से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों तक ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।दो दर्जन से अधिक लोगों ने रक्तदान कर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का परिचय दिया।

संस्था के सचिव मनोज ने बताया कि वी केयर पिछले छह वर्षों से लगातार रक्तदान शिविर आयोजित कर रही है। अब तक संस्था द्वारा ढाई हजार यूनिट रक्त एकत्रित किया गया है। उन्होंने कहा कि साल में चार बार नियमित रूप से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है, जिसमें सैकड़ों लोग रक्तदान करते हैं।

मनोज ने कहा कि रक्तदान से न केवल जरूरतमंद मरीजों की जान बचती है, बल्कि दान करने वाले का स्वास्थ्य भी बेहतर होता है। क्योंकि इससे शरीर में पुराना खून नष्ट होकर नया खून बनता है। इस मौके पर उन्होंने लोगों से अपील किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करें।

उन्होंने बताया कि इस बार 50 से 100 लोगों के रक्तदान करने का अनुमान है। रक्त एकत्रित कर जरूरतमंदों तक पहुंचाया जाता है। देश में हर साल रक्त की कमी से 12 हजार से अधिक लोगों की मौत हो जाती है। समय पर रक्त मिलने से कई जानें बचाई जा सकती है। शिविर में मौजूद डॉक्टरों और अधिकारियों ने भी रक्तदान को जीवनदायी करार दिया।

उन्होंने कहा कि समाज के स्वस्थ और सुरक्षित रहने के लिए हर व्यक्ति को रक्तदान जैसी सेवा में शामिल होना चाहिए।‌ संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए अस्पताल प्रशासन ने कहा कि वे केयर संस्था ने अब तक हजारों मरीजों की जान बचाने में अहम भूमिका निभाई है। रक्तदान शिविर में युवाओं के साथ-साथ वरिष्ठ नागरिक भी शामिल हुए। सभी ने रक्तदान के महत्व को समझते हुए इसे नियमित आदत बनाने का संकल्प लिया।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top