Haryana

हिसार : गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय के पांच विद्यार्थियों का हुआ प्लेसमेंट

चयनित छात्र राकेश।
चयनित छात्र अमित शर्मा।
चयनित छात्र हर्ष यादव।
चयनित छात्र आयुष बारूपाल।
चयनित छात्र प्रेम दास।

कुलपति व कुलसचिव सहित अन्य अधिकारियों ने दी बधाई

हिसार, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) । यहां के गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी

विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के सौजन्य से ऑटो इग्निशन लिमिटेड के

ऑफ-कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में विश्वविद्यालय के बीटेक (ईसीई, इई) व एमबीए कार्यक्रम

के पांच विद्यार्थियों को चयनित किया गया है।

कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी और कहा कि

विश्वविद्यालय का उद्योग-केंद्रित पाठ्यक्रम और उन्नत बुनियादी ढांचा विद्यार्थियों

को नौकरी के लिए तैयार पेशेवर बनने में मदद करता है। उन्होंने कहा कि ऑटो इग्निशन लिमिटेड

जैसे प्रतिष्ठित संगठनों में नियमित प्लेसमेंट गुजविप्रौवि की शैक्षणिक और कॉपोर्रेट

उत्कृष्टता का प्रमाण है।

कुलसचिव डॉ. विजय कुमार ने भी विद्यार्थियों के समर्पण और

कड़ी मेहनत की सराहना की। प्लेसमेंट प्रक्रिया के एक भाग के रूप में ऑटो इग्निशन लिमिटेड की एचआर प्रबंधक

पूर्णिमा सिंह ने एक प्री-प्लेसमेंट सत्र आयोजित किया, जिसमें कंपनी के विविध संचालन,

सुदृढ़ तकनीकी विशेषज्ञता और संपूर्ण नियामक समाधान प्रदान करने की प्रतिबद्धता पर प्रकाश

डाला गया।

प्लेसमेंट निदेशक डॉ. प्रताप सिंह ने रविवार को बताया कि एमबीए, बीटेक ईसीई

और बीटेक ईई स्ट्रीम के 37 विद्यार्थियों ने बहु-चरणीय चयन प्रक्रिया में भाग लिया।

उन्होंने पूर्णिमा सिंह और उनकी टीम के प्रति उनके सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

उन्होंने एचएसबी निदेशक, ईईई विभाग के अध्यक्ष और विभागों के ट्रेनिंग प्लेसमेंट समन्वयकों

को विद्यार्थियों को प्रेरित करने के लिए बधाई दी। सहायक निदेशक डॉ. आदित्य वीर सिंह ने बताया कि चयनित विद्यार्थियों में एमबीए

जनरल के राकेश, बीटेक ईसीई के अमित शर्मा व हर्ष यादव, बीटेक ईई के आयुष बारुपाल व

प्रेम दास शामिल हैं।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top