Haryana

सोनीपत: युवाओं ने ली नशामुक्त समाज बनाने की शपथ

सोनीपत: छात्र-छात्रा कर्मचारी  नशामुक्ति की शपथ लेते हुए।

सोनीपत, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) । हरियाणा

सरकार के सेवा पखवाड़े के अंतर्गत रविवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, सोनीपत

में नशामुक्ति सेमिनार आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्राचार्य विक्रम ने छात्र-छात्राओं

को संबोधित करते हुए कहा कि नशा एक गंभीर सामाजिक बुराई है, जो व्यक्ति के स्वास्थ्य

को नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ परिवार, समाज और राष्ट्र की प्रगति में भी बाधा डालती

है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे इस बुराई से दूर रहकर समाज को नशामुक्त बनाने

में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं।

सेमिनार

में मेजर संजय श्योराण ने सभी छात्र-छात्राओं और कर्मचारियों को नशामुक्ति की शपथ दिलवाई।

सभी ने संकल्प लिया कि वे स्वयं किसी भी प्रकार का नशा नहीं करेंगे और समाज को नशामुक्त

बनाने के लिए लगातार प्रयासरत रहेंगे। साथ ही, एक स्वस्थ, सशक्त और नशामुक्त भारत के

निर्माण में योगदान देंगे।

कार्यक्रम

के उपरांत संस्थान परिसर में सफाई अभियान चलाया गया।

छात्र-छात्राओं ने वर्कशॉप, पार्किंग

और अन्य स्थानों की सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। इस अवसर पर स्टाफ सदस्य और एनसीसी

कैडेट्स मौजूद रहे। हरेन्द्र राठी, मुकेश नेहरा, सुरेन्द्र कुमार, सुभाष चन्द्र, सुनील

दत्त, हरदीप, मोहित, अक्षय, अनिल कुमार, रोहतास, अमित कुमार, ओमबीर, सीमा देवी, सुनील

कुमारी, मीना और सुनीता देवी ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top