CRIME

ड्यूटी के दौरान पटवारी से मारपीट, पिता-पुत्र पर एफआईआर

Fir

शिमला, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) । जिला शिमला के रोहड़ू उपमंडल में ड्यूटी के दौरान एक पटवारी से मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस संबंध में पिता-पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मोहित कुमार पटवार सर्कल कुठाड़ी, तहसील टिक्कर में बतौर सहायक पटवारी कार्यरत हैं। उन्होंने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 20 सितम्बर को दोपहर करीब 2 बजे जब वे पटवारी भवन कुठाड़ी के पास अपने आधिकारिक कार्य में व्यस्त थे तो राजिंदर सिंह और उसका बेटा विनोद वहां आ धमके। शिकायत में कहा गया कि दोनों ने यह आरोप लगाते हुए उन्हें रोका कि पटवारी ने साइट निरीक्षण के लिए मौके पर नहीं आया। इसी बहाने दोनों आरोपियों ने ड्यूटी के दौरान उन्हें गलत तरीके से रोक लिया और हाथ, मुक्कों, लातों व डंडों से हमला कर दिया। इतना ही नहीं उन्होंने गाली-गलौच कर धमकाया भी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 126(2), 132, 121(1), 352 & 3(5) में रोहड़ू थाने में दर्ज की गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top