Haryana

पलवल में दहेज हत्या का मामला, विवाह के 13 माह बाद महिला की संदिग्ध मौत

पलवल, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) । हरियाणा के पलवल जिले के बहीन थाना क्षेत्र के आलीमेव गांव में देर रात 23 वर्षीय महिला की मौत हो गई। मृतका के पिता इकबाल ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराल पक्ष ने उनकी बेटी की हत्या कर शव को बाथरूम में फांसी पर लटका दिया।

राजस्थान के खैरथल तिजारा निवासी इकबाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी बेटी रिजवाना का निकाह 21 अगस्त 2024 को जमशेद (टैक्सी चालक) निवासी आलीमेव से हुआ था। शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष पांच लाख रुपये और गाड़ी की मांग करता था। जब यह मांग पूरी नहीं हुई तो रिजवाना को प्रताड़ित किया जाने लगा।

पिता ने आरोप लगाया कि कई बार गांव के प्रतिष्ठित लोगों और बिचौलियों के माध्यम से समझाने की कोशिश की गई, लेकिन ससुराल पक्ष का रवैया नहीं बदला। शनिवार को गांव के सरपंच सकरुल्ला ने फोन कर उन्हें बेटी की मौत की सूचना दी। मौके पर पहुंचने पर उन्होंने देखा कि रिजवाना का शव घर के आंगन में चारपाई पर रखा हुआ था। इकबाल ने आरोप लगाया कि पति जमशेद, सास अमीना, ससुर जब्बार, जेठ मुन्फेद, जेठानी साहिना, ननद अस्मा व कल्ली और देवर शौकीन ने उनकी बेटी की हत्या की है।

इधर, ससुराल पक्ष का कहना है कि रिजवाना ने आत्महत्या की है।

जांच अधिकारी जोगेंद्र सिंह ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिलने पर मौके से शव बरामद किया गया। मृतका के पिता की शिकायत पर पति सहित आठ लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज किया गया है। शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top