Maharashtra

पालघर रेलवे स्टेशन पर बंद आरक्षण काउंटर फिर से शुरू

मुंबई, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) ।

पालघर रेलवे स्टेशन पर बंद किए गए आरक्षण काउंटर अब फिर से शुरू होंगे। सांसद डॉ. हेमंत सवरा के लगातार प्रयासों से रेलवे प्रशासन ने यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया है।

सितंबर 2025 के दूसरे सप्ताह से पालघर स्टेशन पर सुबह और शाम के आरक्षण काउंटर बंद कर दिए गए थे। इससे यात्रियों को टिकट बुकिंग में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था। त्योहारों और छुट्टियों के मौसम में यह समस्या और बढ़ जाती थी।

पालघर जिला मुख्यालय होने के साथ-साथ तेजी से विकास की ओर बढ़ रहा है। यहां प्रस्तावित जेएसडब्ल्यू पोर्ट, नया विमानतळ, मुंबई-वडोदरा महामार्ग, बुलेट ट्रेन प्रकल्प और औद्योगिक क्षेत्र की वजह से यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसके चलते आरक्षण की मांग भी ज्यादा हो गई है।

यात्रियों की परेशानी को देखते हुए सांसद डॉ. सवरा ने रेलवे प्रशासन से लगातार संपर्क साधा और ठोस पहल की। इसके परिणामस्वरूप पालघर स्टेशन पर अब सुबह दो और शाम दो – कुल चार आरक्षण काउंटर शुरू होंगे।

इस फैसले से न सिर्फ पालघर शहर बल्कि पूरे जिले के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी और यात्रा व्यवस्था और भी सुगम हो जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / जे सिंह

Most Popular

To Top