Uttar Pradesh

नशा मुक्त भारत का संकल्प केवल एक अभियान नहीं, बल्कि सशक्त और स्वस्थ राष्ट्र निर्माण का मार्ग : प्रांशु दत्त द्विवेदी

भाजयुमो महानगर मुरादाबाद द्वारा आयोजित ''नशा मुक्त भारत – नमो युवा रन'' दौड़ का युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी व अन्य विजेता प्रतिभागियों के साथ।

भाजयुमो महानगर मुरादाबाद द्वारा आयोजित ”नशा मुक्त भारत – नमो युवा रन” दौड़ का युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष ने हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ

मुरादाबाद, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) । नशा मुक्त भारत का संकल्प केवल एक अभियान नहीं, बल्कि एक सशक्त और स्वस्थ राष्ट्र निर्माण का मार्ग है। युवाओं की ऊर्जा और उनका अनुशासन समाज को नई दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत 2047 के संकल्प को पूर्ण करने के लिए युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है। यह बातें रविवार को मुरादाबाद में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विधान परिषद सदस्य प्रांशु दत्त द्विवेदी ने भाजयुमो महानगर की ओर से रामगंगा विहार स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस सोनकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित नशा मुक्त भारत नमो युवा रन दौड़ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष में सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत आयोजित ”नशा मुक्त भारत–नमो युवा रन” दौड़ का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष व एमएलसी प्रांशु दत्त द्विवेदी, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व एमएलसी सतपाल सिंह सैनी सहित विभिन्न जनप्रतिनिधियों और प्रदेश पदाधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर किया। दौड़ सोनकपुर स्टेडियम से प्रारंभ होकर सेल्स टैक्स चौराहा, सी एल गुप्ता स्कूल चौराहा, पीवीआर तिराहा, कांठ रोड, किला तिराहा होते हुए सोनकपुर स्टेडियम पर ही समाप्त हुई। पुरुष एवं महिला वर्ग कुल 3260 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक दौड़ में भाग लिया।

महिला वर्ग में प्रथम स्थान रेनू, द्वितीय गंगा और तृतीय स्थान पर सलोनी रहीं। पुरूष वर्ग में प्रथम स्थान शीशपाल, द्वितीय रजत पाल और तृतीय स्थान पर कपिल कुमार रहे। पुरुष एवं महिला वर्ग में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे प्रतिभागियों को क्रमशः 11,000, 5,100 एवं 3,100 रुपये की नकद धनराशि व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

भाजयुमो महानगर अध्यक्ष अभिषेक चौबे ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी अतिथियों, कार्यकर्ताओं एवं प्रतिभागियों का हृदय से आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. शेफाली सिंह, सदस्य विधान परिषद जयपाल सिंह व्यस्त, जिला अध्यक्ष भाजपा आकाश कुमार पाल, सहकारी बैंक के अध्यक्ष विजयभान सिंह, मनीष कुमार सिंह ब्लाक प्रमुख मुरादाबाद, भाजयुमो प्रदेश मंत्री अरुण यादव व अंजली चौहान, भाजयुमो क्षेत्रीय महामंत्री सचिन चौधरी, भाजयुमो जिलाध्यक्ष अरुण पंडित, भाजयुमो महानगर अध्यक्ष अभिषेक चौबे सहित पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी, भाजयुमो पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में युवा उपस्थित रहे।

————–

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top