HimachalPradesh

मतदाता शिक्षा अभियान: मंडी के स्कूलों में जन-जागरूकता गतिविधियों का आयोजन

मतदाता शिक्षा अभियान

मंडी, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) । मतदाता जागरूकता और लोकतांत्रिक भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से मंडी विधानसभा क्षेत्र के शैक्षणिक संस्थानों में निर्वाचन साक्षरता क्लब के तत्वावधान में आज विभिन्न जन-जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया गया। यह पहल एसडीएम मंडी व सहायक निर्वाचन अधिकारी रुपिंदर कौर के निर्देशानुसार हर माह के तीसरे सप्ताह में की जाती है।

इस दौरान शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों और क्लब के सदस्यों ने मतदान प्रक्रिया, मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने की प्रक्रिया और नैतिक मतदान के महत्व पर जानकारी साझा की। रैली, पोस्टर निर्माण, निबंध लेखन, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता और वाद-विवाद जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से नई पीढ़ी को लोकतंत्र के प्रति जागरूक किया गया।

विधानसभा स्तर के इलेक्ट्रोरल लिटरेसी क्लब के नोडल अधिकारी सुभाष चंद ने कहा कि मंडी सदर विधानसभा क्षेत्र के सभी प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों ने इस कार्यक्रम में सक्रिय भाग लिया। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे स्वयं जागरूक रहें और अपने परिवार व समाज को मतदान के लिए प्रेरित करें। कार्यक्रमों में विद्यार्थी, शिक्षक और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे और सभी ने मजबूत लोकतंत्र के लिए अधिक भागीदारी का संकल्प दोहराया।

यह कार्यक्रम राजकीय आईटीआई मंडी, डीएवी सेनेटरी पब्लिक स्कूल मंडी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कन्या मंडी, सदयाना, बाड़ी गुमाणु, गोखड़ा, बड़ोग, साईगलू, कोटली, मझवाड, पंडोह और डीएवी वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मंडी में आयोजित किए गए।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top