HimachalPradesh

मंडी के वार्ड नंबर 12 में बावड़ियों, नालों और शौचालयों की समस्याओं पर उपमहापौर ने की आयुक्त के साथ निरीक्षण

भ्रमण के दौरान आयुक्त व उपमहापौर

मंडी, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) । हिमाचल प्रदेश के मंडी नगर निगम के वार्ड नंबर 12 भगवाहन में बावड़ियों, रास्तों, शौचालयों और नालों से हो रही परेशानियों को लेकर शनिवार को उपमहापौर माधुरी कपूर ने नगर निगम आयुक्त रोहित राठौर और अन्य अधिकारियों के साथ क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान वार्ड की ज्वलंत समस्याओं को आयुक्त के सामने रखा गया।

निरीक्षण में डिभा बावड़ी में नशेड़ियों के जमावड़े की शिकायत सामने आई। यह बावड़ी हाल ही में जीर्णोद्वार के बाद भी समस्याओं का केंद्र बनी हुई है।

इसी क्रम में ऐतिहासिक जैंचू नौण पैहरू की बांय का भ्रमण किया गया तथा वहां पर पेयजल स्त्रोत के साथ शौचालय की गंदगी का कड़ा नोटिस लिया गया। इस दौरान कालेज रोड़ शॉपकीपर एसोसिएशन व स्थानीय लोगों द्वारा एक हस्ताक्षरित ज्ञापन भी आयुक्त को उपमहापौर के माध्यम से दिया गया जिसमें इस गंदगी से छुटकारा दिलाने के लिए इसे बंद करने की मांग उठाई गई। आयुक्त ने हैरानी जताई कि एक पारंपरिक प्राचीन पेयजल स्त्रोत के साथ शौचालय का होना किसी भी सूरत में सही नहीं है। इस मामले पर गंभीरता से विचार होगा। थनेहड़ा वार्ड में नाले का आतंक, डाकघर मार्ग व चंद्रलोक की गली की टाइलों का उखड़ना भी इस दौरे का एक विषय रहा। चंद्रलोक गली में ट्ैक्टरों की आवाजाही से नुकसान होने की बात भी सामने आई जबकि क्षतिग्रस्त डाकघर मार्ग का मामला लोक निर्माण विभाग से उठाने की बात कही गई। इस दौरान नगर निगम के सहायक अभियंता नरेश कुमार भी साथ रहे। उपमहापौर ने बताया कि वार्ड की सभी ज्वलंत समस्याओं को लेकर आयुक्त रोहित राठौर को मौके पर अवगत करवा दिया गया है और उन्होंने इपर गंभीरता से विचार करके हल करने का भरोसा दिलाया है।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top