Haryana

हिसार में ट्रक से बुरी तरह कुचला गया युवक, मौत

मौके पर शव को कब्जे में लेती पुलिस।

अभी नहीं हो पाई पहचान, हाथ में लगी है सीरिंज की सुई

हिसार, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) । जिले के गांव लांधडी के पास ट्रक से कुचले जाने

से एक युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि लगभगग 25 वर्षीय मृतक युवक के हाथ में

सीरिंज लगी हुई है और उसकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।

बताया जा रहा है कि सिरसा-दिल्ली नेशनल हाईवे पर लांधड़ी टोल के पास रविवार

सुबह एक युवक अचानक ट्रक के नीचे आ गया और बुरी तरह से कुचला गया। सूचना मिलने पर अग्रोहा

पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अग्रोहा मेडिकल कॉलेज भेजा। पुलिस

के अनुसार अभी तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि

गंगानगर से कोलकाता जा रहा एक ट्रक जब अग्रोहा से आगे लांधड़ी टोल प्लाजा के पास पहुंचा

तो सड़क किनारे खड़ा एक युवक अचानक ट्रक के पहियों के नीचे आ गया।

लोअर और टी-शर्ट

पहने युवक के हाथ पर ग्लूकोज चढ़ाने वाली सिरिंज लगी हुई है। हादसा इतना भयंकर था कि

युवक की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक चालक ने वाहन को सड़क किनारे रोक दिया। इसके बाद

राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। अग्रोहा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अग्रोहा मेडिकल

कॉलेज भिजवाया। मृतक की जेब से कोई पहचान पत्र या दस्तावेज बरामद नहीं हुआ है जिस वजह

से उसकी पहचान में दिक्कत आ रही है। पुलिस का कहना है कि पहचान के बाद युवक के परिजनों

को सूचना दी जाएगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top