
-फैक्टरी की जमीन को लेकर न्यायालय में चल रहा है दोनों पक्षों के बीच मुकदमा
झज्जर, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) । हरियाणा के बहादुरगढ़ के आसौदा स्थित बालाजी इंडस्ट्रियल एरिया में रविवार को एक फैक्टरी पर 10-12 लोगों ने हमला कर संचालक दीपक कुमार को पिस्टल तानकर जान से मारने की धमकी दी। आरोपियों ने फैक्टरी खाली करने की धमकी देते हुए कहा कि या तो फैक्टरी खाली कर दे अन्यथा लाश का भी पता नहीं चलेगा। पीड़ित ने डीसीपी को शिकायत दी है। थाना आसौदा पुलिस ने रविवार को एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
शिकायतकर्ता दीपक ने बताया कि वह बहादुरगढ़ के एचएल सिटी का रहने वाला है और आसौदा के बालाजी इंडस्ट्रियल एरिया में उसकी माइन केमिकल्स के नाम से फैक्टरी है। इसकी जमीन का केस वह व पवन फिलिप लांबा और अश्विन कालडा के बीच इस फैक्टरी की जमीन के मालिकाना हक को लेकर कोर्ट में चल रहा है। फैक्टरी पर हमारा कब्जा है और कोर्ट से हमें स्टे मिला हुआ है। इसकी बावजूद दूसरा पक्ष कानून का उल्लंघन करते हुए जबरन फैक्टरी पर कब्जा करना चाहता है।
गत 16 सितंबर को जब वह फैक्टरी में था तो अचानक दो गाड़ियों में पवन और उसके आठ-दस साथी आए। इन लोगों में जतिन थापर भी था। दीपक ने बताया कि ये सभी लोग जबरदस्ती फैक्टरी में घुस गए। आरोपियों ने पिस्तौल और अन्य हथियार दिखाकर उसे डराया-धमकाया और दो दिन के अंदर फैक्टरी खाली करने को कहा। कोर्ट के स्टे आर्डर के बावजूद जबरन घुसकर जान से मारने की धमकी दी। आसोदा थाना में शिकायत देकर दीपक ने अपनी और अपनी संपत्ति की रक्षा करने की गुहार लगाई है।
—————
(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज
