
जलपाईगुड़ी, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) । सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर राजगंज ब्लॉक के बंधुनगर इलाके में रविवार तड़के एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। हिमाचल से अगरतला की ओर जा रही सेब से लदी एक लॉरी अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई, हालांकि लॉरी के सह चालक को हल्की चोटें आई है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तड़के तीन बजे सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर राजगंज ब्लॉक के बंधुनगर इलाके से लॉरी गुजर रही थी, तभी अचानक लॉरी का टायर ब्लास्ट हो गया। जिससे चालक लॉरी पर से नियंत्रण खो बैठा। देखते ही देखते लॉरी सड़क किनारे पलट गई और उसमें लदा सेब इधर-उधर बिखर गया। हादसे के बाद कुछ देर के लिए सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर चालक और सह चालक को बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार उपलब्ध करवाया। इस बीच दुर्घटना की खबर मिलते ही भोरेर आलो थाना पुलिस और फूलबाड़ी राजमार्ग यातायात चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस दुर्घटनाग्रस्त लॉरी को रेस्क्यू कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। है
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
