West Bengal

ब्लॉक कमेटी की घोषणा से असंतुष्ट हावड़ा ग्रामीण तृणमूल जिलाध्यक्ष समीर पांजा ने दिया इस्तीफ़ा

हावड़ा, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) । हावड़ा ग्रामीण जिला तृणमूल कांग्रेस के चेयरमैन और उदयनारायणपुर के विधायक समीर पांजा ने शनिवार को पार्टी में अपने चेयरमैन के पद से इस्तीफ़ा दे दिया। यह कदम उन्होंने जिला कमेटी और ब्लॉक अध्यक्षों के नाम घोषित होने के कुछ ही मिनटों बाद उठाया।

शनिवार को हावड़ा सदर और हावड़ा ग्रामीण जिलों के विभिन्न ब्लॉक अध्यक्षों समेत तृणमूल कांग्रेस के कई पदाधिकारियों की सूची जारी की गई। घोषणा के तुरंत बाद ही विधायक पांजा ने अपना त्यागपत्र पार्टी के राज्य अध्यक्ष सुब्रत बक्सी को भेज दिया।

समीर पांजा ने कहा, “मैंने पहले ही सुझाव दिया था कि आमता, उलुबेरिया उत्तर और सांकराइल केंद्र के वर्तमान अध्यक्षों को हटाकर नए लोगों को जिम्मेदारी दी जाए। उस समय पार्टी नेतृत्व ने इस पर बैठक करने की बात कही थी, लेकिन बाद में कोई बैठक नहीं हुई।”

उन्होंने आगे जोड़ा, “मैंने कई बार सुब्रत बक्सी से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी। हमारी बैठक से पहले ही जिला कमेटी की घोषणा कर दी गई। जिन तीन केंद्रों के अध्यक्षों को बदलने की बात मैंने उठाई थी, वहां कोई बदलाव नहीं हुआ। इस विरोध में मैंने जिला चेयरमैन के पद से इस्तीफ़ा देने का फैसला किया है।”

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top