West Bengal

बांकुड़ा में सहकार भारती की सभा : आत्मनिर्भर भारत हेतु सहकारिता और किसान उत्पादक संगठन पर जोर

Sahakar bharati narendra modi
Sahakar bharati bankura
Sahakar bharati
Bakura sahakar bharati

बांकुड़ा, 21 सितम्बर (Udaipur Kiran News) ।

बांकुड़ा जिले के सोनामुखी प्रखंड में शनिवार को सहकार भारती (बांकुड़ा) के तत्वावधान में आत्मनिर्भर भारत निर्माण विषय पर एक विशेष सभा आयोजित की गई। यह कार्यक्रम सोनामुखी के मालंच लॉज में संपन्न हुआ।

सभा का मुख्य उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘सहकार से समृद्धि’ की परिकल्पना को साकार करना था। कार्यक्रम में स्थानीय किसानों, छोटे व्यापारियों और प्रांत के सीमांत वर्ग को जोड़ते हुए सहकारिता (समवाय) और किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। वक्ताओं ने कहा कि स्थानीय उत्पादन, बाजार, आपूर्ति श्रृंखला और कार्य दक्षता को आधार बनाकर छोटे-छोटे पूंजी को एकजुट कर सहकारिता आधारित व्यवस्था तैयार करना ही भविष्य का मार्ग है।

इस अवसर पर राष्ट्रीय सचिव विवेकानंद पात्र ने मार्गदर्शन दिया। साथ ही प्रदेश सह संगठन प्रमुख राजा चट्टराज, जिला सामान्य सचिव शंकर घोष, जिला पालक अधिकारी श्यामल घोष, जिला सह संगठन प्रमुख देवदीप सिंह, जिला कार्यकर्ता नीलांबर बनर्जी और जिला कोषाध्यक्ष उज्ज्वल कुंडु सहित कई प्रमुख पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

सभा में बताया गया कि सहकारिता व्यवस्था आज विश्व में एक स्वीकृत तीसरा आर्थिक विकल्प बन चुकी है। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री ने गत वर्ष नवम्बर में भारत मंडपम से 100 देशों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में वर्ष 2025 को ‘विश्व सहकार वर्ष’ घोषित किया था।

सभा के उपरांत सोनामुखी सहकार भारती की एक नई प्रखंड स्तरीय समिति का गठन उत्साहपूर्वक किया गया। तत्पश्चात सहकार भारती बांकुड़ा जिला बैठक भी आयोजित हुई, जिसमें आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा की गई।

(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता

Most Popular

To Top