
– एक देश एक चुनाव पर जनप्रतिनिधि सम्मेलन में होंगे शामिल
भोपाल, 21 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । केंद्रीय कृषि मंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद शिवराज सिंह चौहान आज रविार को रायसेन जिले के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस पर चल रहे सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री चौहान सुबह 11 बजे रायसेन पहुंचेंगे और यहां सबसे पहले भोपाल मार्ग स्थित खरवई के पास चिड़िया टोल पर पौधारोपण करेंगे। इसके बाद वे 11:30 बजे वार्ड 13 के शिवालय परिसर में स्वच्छता कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। केन्द्रीय मंत्री चौहान दोपहर 12:30 बजे वन परिसर में एक देश एक चुनाव विषय पर जनप्रतिनिधि सम्मेलन में भाग लेंगे। इस दौरान जिला पंचायत, नगर पालिका और जनपद के पदाधिकारी उन्हें एक देश एक चुनाव संबंधी प्रस्ताव सौंपेंगे।
केन्द्रीय कृषि मंत्री चौहान दोपहर एक बजे भाजपा जिला कार्यालय में सांसद कार्यालय का उद्घाटन करेंगे और इसके बाद दोपहर 3 बजे सांची में नमो वाटिका का शुभारंभ और पौधारोपण करेंगे। अंतिम कार्यक्रम के रूप में 3:30 बजे सिविल अस्पताल सांची में रक्तदान और स्वास्थ्य शिविर में शामिल होंगे।
(Udaipur Kiran) तोमर
