Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ सिविल जज भर्ती परीक्षा आज , रायपुर जिले में बनाए गए 38 परीक्षा केन्द्र

परीक्षा देते परीक्षार्थी सांकेतिक फोटो

रायपुर, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) । छत्तीसगढ़ सिविल जज (जूनियर डिवीजन) भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा आज रविवार को होगी। परीक्षा आज सुबह 10 बजे से एक पाली में आयोजित होगी, जो 12 बजे तक होगी। इसके लिए रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग-भिलाई में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। वहीं रायपुर जिले में 38 परीक्षा केन्द्र बनाए हैं।

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ सिविल जज परीक्षा 57 पदों पर भर्ती के लिए होगी। प्रारंभिक परीक्षा 100 अंकों की होगी, इसमें 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। जवाब लिखने के लिए दो घंटे का समय अभ्यर्थियों को दिया जाएगा। परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे तक होगी। राजधानी रायपुर में सिविल जज परीक्षा के लिए 38 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर 16,500 से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे।

(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल

Most Popular

To Top