Madhya Pradesh

उज्जैनः मोबाइल दुकान से 30 लाख के मोबाइल चोरी, व्यापारियों ने किया चक्का जाम

मोबाइल दुकान से 30 लाख के मोबाइल चोरी, व्यापारियों ने किया चक्का जाम

उज्जैन, 20 सितंबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के उज्जैन में शनिवार को नई सडक़ स्थित अरिहंत टेलीकॉम मोबाइल दुकान के ताले तोडक़र अज्ञात बदमाशों ने सनसनीखेज चोरी की वारदात को अंजाम दिया। तीन बदमाशों ने दुकान में से 30 लाख रुपये कीमत के नए मोबाइल चुरा लिए। घटना से आक्रोशित व्यापारियों ने प्रदर्शन करते हुए चक्का जाम कर दिया। मौके पर पहुंचे कोतवाली सीएसपी के आश्वासन के बाद चक्का जाम समाप्त हुआ।

शनिवार तडक़े 4 बजे तीन नकाबपोश बदमाशों ने नई सडक़ स्थित युवराज द्वार के सामने अरिहंत टेलीकॉम मोबाइल दुकान के ताले तोड़ दिए। बदमाशों ने दुकान में रखें मोबाइल और नगदी पर हाथ साफ कर दिया। सुबह 10.30 बजे दुकान संचालक अजय जैन निवासी नानाखेड़ा दुकान पर पहुंचे तो वह शटर खुली देखकर दंग रह गए। अंदर जाकर देखा तो शोकेस में रखे सभी मोबाइल के बॉक्स जमीन पर बिखरे पड़े हुए थे। जबकि उनके अदंर के मोबाइल गायब थे। उन्होने तत्काल इसकी सूचना खाराकुआ थाना पुलिस को दी। लेकिन वहां मौजूद अधिकारियों ने अजय से आवेदन ले लिया और काफी देर तक जांच के लिए नहीं पहुंचे।

आश्वासन के बाद सडक़ से हटे व्यापारीकाफी देर तक जांच के लिए जब कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा तो व्यापारियों में आक्रोश फैल गया और उन्होने सडक़ पर चक्का जाम कर दिया। जिसके कारण सडक़ पर दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। सूचना मिलतेे ही मौके पर खाराकुआ और कोतवाली थाना पुलिस पहुंची। थाना प्रभारी डीबीएस तोमर ने व्यापरियों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन व्यापारियों उनकी नहीं सुनी। तकरीबन एक घंटे के बाद मौके पर कोतवाली सीएसपी राहुल देशमुख पहुंचे और उन्होने व्यापारियों से चर्चा कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। जिसके बाद व्यापारी सडक़ से हटे।

पहले भी नहीं की थी सुनवाईदुकान संचालक अजय जैन ने कहा की 25 मई को समीप की दुकान सांवरिया मोबाइल में चोरी का प्रयास हुआ था। उसके बाद बदमाशों ने शू पाईंट मोबाइल दुकान के ताले तोडक़र चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। उस दौरान भी खाराकुआ थाना पुलिस ने कोई सहयोग नहीं किया था। 4 महीने में अब तक 3 दुकानों में चोरी की वारदात हो चुकी हैं। व्यापारियों का आरोप था कि घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर कोतवाली थाना है, शहर का सबसे व्यस्तम बाजार भी इसी मार्ग पर है। लेकिन कोई भी दुकान सुरक्षित नहीं हैं।

चक्का जाम में फंसे विद्यार्थीशहर के मुख्य मार्ग पर हुए चक्का जाम से हजारों वाहन चालक दोनो ओर फंस गए। जिसमें 5 से 7 स्कूल बसें भी थी। जाम के कारण छोटे-छोटे बच्चे एक से डेढ़ घंटे तक बसों में ही फंसे रहे। हालांकि प्रदर्शन के दौरान एक एम्बुलेंस भी मौके पर आ गई थी जिसे व्यापारियों ने रास्ते देकर आगे पहुंचाया।

—————

(Udaipur Kiran) / ललित ज्‍वेल

Most Popular

To Top