Madhya Pradesh

इंदौरः खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, बड़ी संख्या में छोटे-बड़े गैस सिलेंडर जब्त

खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई

इंदौर, 20 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के इंदौर में मांगलिया क्षेत्र में अवैध गैस भंडारण एवं रिफिलिंग पर रोकथाम हेतु खाद्य विभाग की टीम ने शनिवार को औचक निरीक्षण कर कार्रवाई की। इस दौरान अनेक संस्थाओं पर कार्रवाई की गई है और बड़ी संख्या में छोटे और बड़े गैस सिलेंडर जप्त किए गए।

जिला आपूर्ति नियंत्रक एमएल मारू ने बताया कि यह कार्रवाई कलेक्टर शिवम वर्मा के निर्देशन में की गई है। उन्होंने बताया कि आज खाद्य विभाग के अमृत द्वारा किए गए निरीक्षण में ओमकार गैस रिपेयरिंग सर्विस से 14.2 किग्रा के घरेलू गैस सिलेंडर दो नग एवं 3 किग्रा के नॉन स्टैण्डर्ड सिलेंडर 05 नग अवैध रूप से क्रय-विक्रय पाए गए, जिन्हें मौके से संचालक ओमकार कुमार से जब्त किया गया।

इसी प्रकार एस.के.गैस सर्विस,रघुवंशी मार्केट (मांगलिया पुलिस चौकी के सामने) से 14.2 किग्रा के 03 नग एवं 3 किग्रा के 03 नग सिलेंडर संचालक चतर सिंह से जब्त किए गए। आवश्यक वस्तु अधिनियम के अंतर्गत अवैध भंडारण व अंतरण करने पर दोनों प्रतिष्ठानों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि खाद्य विभाग द्वारा लगातार इस प्रकार की कार्रवाई की जा रही है। पिछले सप्ताह 28 सिलेंडर जब्त किए गए थे, वहीं कल शाम भी 13 सिलेंडरों पर कार्रवाई हुई थी। इसी क्रम में आज सैफी नगर, टी.चौइथराम क्षेत्र में भी छापामार कार्रवाई की गई। जहां अवैध गैस रिफिलिंग के अड्डे से अफ़सार अहमद के पास से 19 किग्रा के 13 वाणिज्यिक सिलेंडर, 14.2 किग्रा का एक घरेलू सिलेंडर तथा तीन छोटे सिलेंडर जब्त किए गए। खाद्य विभाग ने स्पष्ट किया है कि आमजन की सुरक्षा और दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top