Madhya Pradesh

उज्जैन भाजपा नगर व ग्रामीण की प्रबुद्धजन संगोष्ठी सम्पन्न

उज्जैन भाजपा नगर व ग्रामीण की प्रबुद्धजन संगोष्ठी सम्पन्न

उज्जैन, 20 सितंबर (Udaipur Kiran News) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को आर्थिक दृष्टि से मजबूत बनाया है। अंतर्राष्ट्रीय मंच पर भी भारत की साख बढ़ाई है। यह बात विधायक अभिलाष पांडे ने कही। वे भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा अंतर्गत शनिवार को भाजपा कार्यालय लोकशक्ति पर भाजपा नगर व ग्रामीण द्वारा प्रबुद्धजन संगोष्ठी को मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित कर रहे थे।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में बुद्धिजीवी वर्ग, शिक्षाविद, समाजसेवी, भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य देश के यशस्वी प्रधानमंत्री के कार्यकाल, व्यक्तित्व एवं राष्ट्रहित में किए गए उनके अद्वितीय योगदान पर चर्चा करना तथा आने वाले समय के लिए सेवा संकल्प लेना रहा। संगोष्ठी को विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, निगम सभापति कलावती यादव ने भी संबोधित किया।भाजपा नगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल, ग्रामीण जिलाध्यक्ष राजेश धाकड़, जगदीश अग्रवाल, राजेंद्र भारती, ओम जैन, मीना जोनवाल, कल्याण शिवहरे, अशोक कैथवास, अनिल शिंदे, प्रमिला यादव, सहित बड़ी संख्या में बुद्धिजीवी वर्ग, शिक्षाविद, समाजसेवी, कार्यकर्ता , पदाधिकारी उपस्थित थे। संचालन जगदीश पांचाल ने किया। आभार ग्रामीण जिलाध्यक्ष राजेश धाकड़ ने माना ।

—————

(Udaipur Kiran) / ललित ज्‍वेल

Most Popular

To Top