Madhya Pradesh

खरगोनः आदि सेवा पर्व के दौरान बमनाला में लगा आदि कर्मयोगी निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर

खरगोनः आदि सेवा पर्व के दौरान बमनाला में लगा आदि कर्मयोगी निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर

– चिकित्सक विशेषज्ञों की टीम ने दी निःशुल्क जांच व परामर्श, चंदन के कॉक्लियर इम्पलांट सर्जरी के लिए 6.50 लाख की मिली स्वीकृति

इंदौर, 20 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । आदि सेवा पर्व के अंतर्गत इंदौर संभाग के खरगोन जिले में बमनाला की सांदीपनि स्कूल में शनिवार को आदि कर्मयोगी निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में इंदौर के जाने माने विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने मरीजों की नि:शुल्क जांच की और आवश्यक उपचार एवं परामर्श दिया।

भीकनगांव तहसील के ग्राम कालभरड़ के एक वर्षीय बालक चन्दन पुत्र प्रकाश जाधव जन्म से ही सुनने और बोलने में असमर्थ था, अब वह भी जीवन की नई शुरुआत कर पाएगा। स्वास्थ शिविर में चंदन की जांच हुई और इसके पश्चात मुख्यमंत्री बाल श्रवण योजना के तहत चन्दन की कॉक्लियर इम्प्लांट सर्जरी के लिए 6.50 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई।

कुष्ठ रोग के जीएलआरए संतोष सिंह एवं कुष्ठ रोग सहायक आरएस भदौरिया ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर के दौरान लगाए गए पीओडी. कैंप में कुष्ठ रोगियों की समय पर जाँच करके उनका तत्काल उपचार प्रारंभ किया गया। रोगियों को नियमित जल-तेल उपचार अपनाने की सलाह दी गई, जिससे त्वचा और नसों की देखभाल बेहतर हो सके। साथ ही उन्हें ट्यूब दवाइयाँ और सेल्फ-केयर किट भी प्रदान की गईं ताकि वे घर पर ही स्वच्छता और आवश्यक देखभाल कर सके। बमनाला में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 8946 मरीजों का पंजीयन किया गया।

खरगोन कलेक्टर भव्या मित्तल ने स्वास्थ्य शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि सेवा पखवाड़ा स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार को समर्पित है। इसी के तहत यहां स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है, जहाँ डेंटल से लेकर कैंसर तक की जांच की जा रही है। शिविर में ऐसे बच्चों को चिन्हित किया जाएगा जिनके दिल में छेद या होंठ फटे हैं। ऐसी गंभीर बीमारियों वाले बच्चों को नि:शुल्क ऑपरेशन हेतु इंदौर भेजा जाएगा और आने-जाने का खर्च भी शासन द्वारा वहन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि महिला स्वस्थ रहेगी तो परिवार भी सशक्त और स्वस्थ रह सकेगा।

बालिकाओं की सही उम्र में ब्याह हो तो कई समस्याओं में मिलेगी राहत

कलेक्टर ने कहा कि विशेष रूप से छोटे बच्चों की मृत्यु दर को कम करना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने समाज से आग्रह किया कि कम उम्र में बालिकाओं की शादी करने की परंपरा पर नियंत्रण करें। यदि बालिकाओं की शादी की उम्र में 1 या 2 वर्ष की भी वृद्धि की जाए तो वे मातृत्व संबंधी चुनौतियों से बच सकेगी। उन्होंने कहा कि 16 से 18 वर्ष की आयु में प्रसव होने पर लाड़ली लक्ष्मी, जननी सुरक्षा जैसी योजनाओं का लाभ लेने से भी छूट जाती है। इसलिए सही उम्र में विवाह करना आवश्यक है ताकि महिलाएं स्वास्थ्य सेवाओं और योजनाओं से वंचित न रहें। इस अवसर पर कलेक्टर ने उन बालक-बालिकाओं की सराहना भी की जिन्होंने वालंटियर के रूप में अपनी सेवाएं दीं। सांदीपनि स्कूल के छात्र-छात्राओं ने शिविर में पूछताछ केंद्र से लेकर दवा वितरण तक मरीजों की पूरी सहायता की।

इस दौरान भीकनगांव विधायक झुमा सोलंकी ने कहा की सेवा पखवाड़ा अंतर्गत पूरे प्रदेश में शिविर आयोजित हो रहे हैं। विधानसभा क्षेत्र के बमनाला में आयोजित शिविर में सभी को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लेने को कहा गया। उन्होंने कहा कि साल में एसे दो स्वास्थ्य शिविर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित होना चाहिए ताकि लोग स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर रूप से लाभ ले सके। इस दौरान उन्होंने कहा कि सांदीपनि स्कूल बमनाला के बच्चों द्वारा शिविर में जो सेवाएं दी जा रही है, ताकि किसी को कोई तकलीफ ना हो यह सेवा भावना बालपन से ही मन में आना चाहिए, जो बमनाला में देखने को मिल रही है।

इस दौरान कलेक्टर भव्या मित्तल एवं अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा गर्भवती महिला का स्वास्थ्य परीक्षण एवं सोनोग्राफी जाँच कक्ष का निरीक्षण किया गया। इस दौरान महिलाओं को मिल रही स्वास्थ्य जांच की जानकारी ली गई। साथ ही कलेक्टर द्वारा शिविर में लगाए गए दवाई वितरण काउंटर एवं पंजीयन काउंटर का भी निरीक्षण कर ववस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी जा रही सेवाओं की भी सराहना की।

इन विशेषज्ञ डॉक्टरर्स ने की जांचबमनाला में आयोजित शिविर में जनरल मेडिसिन विशेषज्ञ, चर्म रोग विशेषज्ञ, स्वास्थ्य रोग विशेषज्ञ, न्यूरो सर्जरी विशेषज्ञ, जनरल सर्जरी विशेषज्ञ, मूत्र रोग विशेषज्ञ, किडनी रोग विशेषज्ञ, पीडियाट्रिक सर्जरी विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, फिजियोथैरेपी विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ, ऑडियोमेट्री जांच, शिशु रोग विशेषज्ञ, मनोरोग विशेषज्ञ, आयुष विभाग, सोनोग्राफी, महिला रोग विशेषज्ञ, इसीजी जांच, इको जांच, कार्डियो विशेषज्ञ, दंत रोग विशेषज्ञ, कैंसर रोग विशेषज्ञ, रक्तदान यूनिट पैथोलॉजी जांच दिव्यांग, पैथोलॉजी जांच गर्भवती सहित अन्य स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ दिया गया।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top