Uttar Pradesh

पाकिस्तान भारत से तुलना बंद करे, मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर : नरेश अग्रवाल

“पाकिस्तान भारत से तुलना बंद करे, मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर : नरेश अग्रवाल”

कहा, भारत-पाक संबंध रखने की ज़रूरत नहीं, एशिया कप मैच का विरोध जनता की भावनाओं का प्रतीक

योगी से हालिया मुलाक़ात को बताया व्यक्तिगत, हरदोई की राजनीति पर असर की जताई उम्मीद

हरदोई,20 सितंबर (Udaipur Kiran News) । भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद नरेश अग्रवाल ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खुलकर तारीफ किए जाने के बाद से पाकिस्तान पूरी तरह बौखलाया हुआ है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि पाकिस्तान को भारत से अपनी तुलना करने के बजाय बांग्लादेश जैसे छोटे देश से करनी चाहिए।

हरदोई स्थित अपने पैतृक आवास पर शनिवार शाम को प्रेस वार्ता में नरेश अग्रवाल ने साफ कहा कि भारत को पाकिस्तान से कोई संबंध नहीं रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब दोनों देशों के बीच कटुता बढ़ती है, तो इसका सीधा असर आम जनता पर दिखाई देता है। यही वजह है कि भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले एशिया कप क्रिकेट मैच का देशभर में विरोध होता है।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों की सराहना करते हुए कहा कि मोदी सरकार के निर्णयों का ही नतीजा है कि भारत अब विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर है।

हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपनी मुलाकात पर उन्होंने कहा कि यह मुलाकात पूरी तरह व्यक्तिगत और राजनीतिक विषयों पर रही। इस दौरान उन्होंने हरदोई की राजनीतिक स्थिति का विस्तृत ब्यौरा मुख्यमंत्री को दिया और भरोसा जताया कि इसका असर निकट भविष्य में दिखाई देगा।

उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा टी ई टी मामले में सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल करने के निर्णय का स्वागत किया और कहा कि इससे शिक्षकों को बड़ा लाभ होगा।

पूर्व सांसद ने यह भी कहा कि सेवा पखवाड़े के तहत हरदोई में चलाए जा रहे कार्यक्रमों को और मजबूती दी जाएगी। वहीं, हरदोई-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई टूट-फूट की मरम्मत के बाद ही भुगतान करने के निर्देश एन एच आई अधिकारियों को दिए गए हैं।

प्रेस वार्ता के दौरान नगर पालिका हरदोई के पूर्व अध्यक्ष राम प्रकाश शुक्ला एडवोकेट की उपस्थिति रही।

(Udaipur Kiran) / अंबरीश कुमार सक्सेना

Most Popular

To Top