
राजगढ़, 20 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । पंचायत से लेकर केन्द्र तक कांग्रेस का परचम लहराना ही हर कांग्रेस सिपाही का संकल्प है। हम सब भाई है,जिनका लक्ष्य एक है, जिसमें 2027 में कार्यकर्ताओं की सरकार बनानी है, 2028 में हमें कांग्रेस का हाथ का पंजा विधानसभा में लहराना है और 2029 में राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना है। समय बदल रहा है, जो प्रधानमंत्री मोदी का तिलिस्म था वह चूकता जा रहा है।
यह बात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने शनिवार को मध्य प्रदेश के राजगढ़ में जिला कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित द्वारा किसान न्याय यात्रा एवं वोट चोर गद्दी छोड़ रैली के दौरान मंगल भवन में सभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मोहन यादव भाषण के दौरान क्या कहते है, यह किसी को समझ ही नहीं आता, वह अपने भाषण के दौरान सिर्फ प्राचीन और बाबा महाकाल की बाते करते हैं। मुख्यमंत्री जब विदेश जाते है तो कहते है कि हमने दरवाजे खोल रखे हैं, आओ और अपनी जेब भरकर ले जाओ, बहनों को सशक्त बनाने की बातें तो करते है, लेकिन तीन हजार रुपए देने का जिक्र नही करते।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के संगठन का सृजन हुआ तो भाजपा अपने काम पर लग गई, उन्हें यह नही पता कि उनकी मुख्यमंत्री की कुर्सी का पहिया उनके खास ही खीचने में लगे है। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह के बारे में कहा कि वह जन सेवा और समर्पण का प्रतीक है, मुख्यमंत्री जितनी जनसेवा नही करता है, उतनी वह करते है,उन्होंने अपने हर कार्यकाल में हरवर्ग की मदद की है, चाहे वह बीजेपी का ही कार्यकर्ता क्यों न हो।पटवारी ने मंच से उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बारे में गंजा शब्द का प्रयोग किया।
इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपना जन्मदिन मनाने धार गए थे तब उन्होंने महिलाओं को सशक्त करने की बात की, लेकिन प्रदेश में लगातार बढ़ते महिला अपराध और तीन हजार रुपए देने के बारे में कोई जिक्र नही किया, उन्होंने युवा शक्ति की चर्चा की, लेकिन प्रदेश के युवा रोजगार संकट जूझ रहे हैं, इस पर कोई चर्चा नहीं की।
पूर्व मंत्री जयवर्धनसिंह ने कहा कि किसान न्याय यात्रा के माध्यम से हम किसानों, मजदूरों और आमजन की आवाज सत्ता तक पहुंचाएंगे। मंहगाई, भ्रष्टाचार और अन्याय के खिलाफ यह लड़ाई गांव- गांव, खेत-खेत तक जारी रहेगी। किसान न्याय यात्रा के दौरान कांग्रेस ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा, ज्ञापन में खाद की किल्लत, फसल बीमा, बिजली के बढ़े बिल, निराश्रित गोवंश की व्यवस्था और लाड़ली बहना योजना में नए नाम जोड़ने की मांगी की गई। ज्ञापन सौंपने के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रघु परमार की अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिन्हें एम्बूलेंस वाहन के द्वारा जिला चिकित्सायल पहुंचाया, जहां उनका उपचार किया गया। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी, सुसनेर विधायक भैरोंसिंह बापू, जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रियवृतसिंह खींची, जिला पंचायत अध्यक्ष चंदरसिंह सौंधिया सहित अन्य कांग्रेस जन मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
