Jharkhand

बैंक ऑफ बड़ौदा के रीजनल मैनेजर ने की खुदकुशी

प्रतीकात्मक तस्वीर

रांची, 20 सितंबर (Udaipur Kiran News) । सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के रातू रोड स्थित श्री दुर्गा मंदिर लेन के आवास में बैंक ऑफ बड़ौदा के रीजनल मैनेजर ने फंदे लटकर खुदकुशी कर ली। मृतक की पहचान ईश्वर चंद्र झा (37) के रूप में हुई है, जो मूल रूप से बिहार के निवासी थे।

पुलिस के अनुसार, यह घटना शनिवार की है। ईश्वर चंद्र झा की पत्नी, जो खुद भी भारतीय स्टेट बैंक में कार्यरत हैं, ने अपने पति को कमरे में पंखे से लटका हुआ पाया। इसके बाद उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी।

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि पति और पत्नी के बीच कुछ दिनों से पारिवारिक विवाद चल रहा था, हालांकि, खुदकुशी के पीछे का सही कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस ने मृतक के परिजनों से पूछताछ शुरू कर दी है और मामले की गहन जांच कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Most Popular

To Top