
उरई, 20 सितंबर (Udaipur Kiran) । उरई शहर के एक प्रतिष्ठित मिठाई की दुकान ‘गोविंद स्वीट हाउस’ में एक ग्राहक को रायते में कीड़ा मिलने का मामला गर्माया हुआ है। इसी को लेकर शनिवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दुकान पर छापा मारा और खाद्य पदार्थों के नमूने लिए।
यह मामला उरई के कालपी रोड स्थित गोविंद स्वीट हाउस का है, जहाँ एक ग्राहक द्वारा खरीदे गए रायते में कीड़ा निकलने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। वीडियो में साफ देखा जा सकता था कि रायते में एक छोटा सा कीड़ा तैर रहा है। इस वीडियो ने स्थानीय निवासियों में आक्रोश पैदा कर दिया और लोगों ने खाद्य विभाग से कार्यवाही की मांग करनी शुरू कर दी। वायरल वीडियो को गंभीरता से लेते हुए, खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी के निर्देश पर दुकान पर पहुंची। टीम ने दुकान की साफ-सफाई, खाद्य सामग्री के भंडारण और बनाने की प्रक्रिया का निरीक्षण किया।
इस दौरान, दुकान से विभिन्न खाद्य पदार्थों, विशेष रूप से दही और रायते के नमूने लिए गए ताकि प्रयोगशाला में जांच कराई जा सके। नमूनों की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कानूनी कार्यवाही का रास्ता साफ होगा। इस मामले में खाद्य विभाग के अधिकारी जतिन कुमार ने बताया, हमें सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो की जानकारी मिली थी, जिसमें गोविंद स्वीट हाउस के रायते में कीड़ा दिखाया गया था। इसको संज्ञान में लेते हुए हमारी टीम ने तत्काल दुकान पर पहुंचकर निरीक्षण किया है और नमूने लिए हैं। नमूनों की लैब रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा
