
सर्किट हाउस में उद्योग, खादी-ग्रामोद्योग, रेशम व हैंडलूम विभाग की समीक्षा बैठक
झांसी, 20 सितंबर (Udaipur Kiran) | सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी व ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, हथकरघा व वस्त्रोद्योग विभाग के मंत्री राकेश सचान ने शनिवार को सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक कर अधिकारियों से कहा कि लक्ष्यों के अनुरूप काम करते हुए झांसी को नंबर वन बनाने का संकल्प लें।
बैठक में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद (ओडीओपी) वित्त पोषण योजना, सॉफ्ट टॉयज व कपड़ा उद्योग से जुड़े बुनकरों को वित्तीय सहायता, शिल्प और पारंपरिक उत्पादन को बढ़ावा, रोजगार सृजन, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत कौशल विकास व टूलकिट वितरण और प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम की प्रगति पर चर्चा हुई। मंत्री ने कहा कि सरकार सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम नीति और अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास नीति के तहत उद्यमी हितैषी योजनाओं को धरातल पर उतार रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से संचालित ‘एक जनपद एक उत्पाद’ कार्यक्रम का मकसद स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन, उत्पाद विकास, प्रशिक्षण, तकनीकी सहयोग व विपणन सुविधा देकर राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रांड स्थापित करना है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से योजनाओं के उद्देश्यों को समन्वय के साथ पूरा करने को कहा। सर्किट हाउस पहुंचने पर मंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और विभागीय अधिकारियों व पार्टी पदाधिकारियों ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। बैठक में उपायुक्त उद्योग मनीष चौधरी, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी राम किशोर, सहायक निदेशक रेशम जीपी अनुरागी, सहायक निदेशक हैंडलूम तुषारनाथ वाजपेयी, सहायक आयुक्त उद्योग अतुल पांडेय, प्रज्ञा वर्मा, डॉ. जहरुद्दीन अंसारी सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया
