Uttar Pradesh

पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए 26 नागरिकों की आत्मा की शांति के लिए काशी मेंं पिंडदान

d2fbb58a637f924bb9d008ff8d18c11e_1422132924.jpg

गंगोत्री सेवा समिति ने दशाश्वमेध घाट पर किया श्राद्ध, विशेष तर्पण

वाराणसी,20 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी में शनिवार को पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए 26 नागरिकों की आत्मा की शांति एवं मोक्ष की कामना के साथ गंगोत्री सेवा समिति की पहल पर श्राद्ध किया गया। प्राचीन दशाश्वमेध घाट पर आयोजित कार्यक्रम में पिंडदान के साथ-साथ विशेष तर्पण, श्राद्ध अनुष्ठान 07 ब्राह्मणों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सम्पन्न किया।

इस धार्मिक अनुष्ठान का नेतृत्व समिति के अध्यक्ष किशोरी रमण दूबे ने स्वयं वैदिक परंपराओं के अनुसार किया। अनुष्ठान में सहयोग करने वाले ब्राह्मणों में रजीत पांडेय , किसुन पांडेय , सीताराम पाठक, रविशंकर पुरोहित,अंकूर पांडेय शामिल रहे। इस अवसर पर समिति के सदस्य एवं पदाधिकारी सचिव दिनेशंकर दूबे, संदीप कुमार दूबे, संकठा प्रसाद, मयंक दूबे सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे।

—पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए 26 नागरिकों के नाम

पहलगाम आतंकी हमले में मन्जूनाथ राव, कॉर्पोरल टेज़ हाइलयांग, दिनेश मिरानिया, एन. रामचन्द्रन, हेमंत जोशी, अतुल मोने, संजय लेले, सुशील नथानिएल, बिटन अधिकारी, सैयद आदिल हुसैन शाह (स्थानीय गाइड), दिलीप देसले, सन्तोष जगदेले, कौस्तुभ गनबोटे, शैलेशभाई कलाठिया, यतिशभाई परमार, सुमित परमार (यतिशभाई के पुत्र), मनीष रंजन, सोमिशेट्टी मधुसूदन राव, सुदीप न्यौपाने (नेपाल),नीरज उद्धवानी, प्रशांत सतपथ्य, भरत भूषण, शुभम द्विवेदी, समीर गूहा, विनय नरवाल ,जे.एस. चन्द्रमौली मारे गए। गंगोत्री सेवा समिति ने इस अनुष्ठान के माध्यम से सभी दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की । और समाज से अपील की कि सभी लोग पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हों। उन्हें संबल प्रदान करें।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top