

जौनपुर, 20 सितम्बर (हि .स.)। खेतसराय थाना अंतर्गत पुलिस ने कछुआ तस्करी के बड़े नेटवर्क का शनिवार भंडाफोड़ किया है। खेतासराय कस्बा स्थित कासिमपुर वार्ड में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कछुआ तस्करी करने वाले बड़े नेटवर्क को पकड़ा है। पुलिस ने एक मकान के तहखाने से भारी मात्रा में जिंदा कछुए और उनके कंकाल बरामद किए हैं। पुलिस के मुताबिक तस्करों के तार पश्चिम बंगाल तक जुड़े हैं।
पुलिस के अनुसार मामला तब खुला जब मुखबिर की सूचना पर मोती लाल हजारी निवासी परवेजपुर, जगदीशपुर (जिला अमेठी) और उनकी पत्नी ममता को खेतासराय रेलवे स्टेशन से पकड़ लिया गया। दोनों दून एक्सप्रेस (हावड़ा जाने वाली ट्रेन) से कछुए लेकर बंगाल की ओर जा रहे थे। पूछताछ में आरोपितों ने पुलिस को बताया कि खेतासराय कस्बे निवासी मुस्ताक ने चार बैग में उन्हें 50 कछुए हावड़ा स्टेशन तक पहुंचाने की जिम्मेदारी दी थी, जिसके लिए उसने उन्हें कुछ रुपये दिए थे। आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने मुस्ताक के घर पर छापा मारा, जहां से पुलिस को 13 बोरी में कछुए के कंकाल और अंदर बने तहखाने से लगभग 250 कछुए बरामद किए हैं।
इस मामले में जानकारी देते हुए एसपी सिटी आयुष श्रीवास्तव ने बताया कि खेतासराय पुलिस को मुखबिर की सूचना पर एक व्यक्ति से जो अमेठी जिले का रहने वाला है उससे 4 बैग में 50 जिंदा कछुए मिले है। बाकी पूछताछ के बाद बताए स्थान पर छापा मारा गया, वहां से 13 बोरियां कछुओं के कंकाल मिले तथा 250 और भी कछुए मिले। इस तरह छोटे बड़े मिलाकर कुल 300 कछुओं की बरामदगी हुई है। बरामद जिंदा बड़े कछुओं का वजन लगभग 30 किलो है तथा छोटे कछुए भी हैं, जिनका वजन डेढ़ किलो से शुरू है। पकड़े गए तस्कर इनको कितने में बेचते थे तथा अभी इनके गैंग में कितने और लोग शामिल हैं इस पर अभी पूछताछ चल रही है।
आयुष श्रीवास्तव ने बताया कि हमने वन विभाग की टीम को सूचना दे दी है, बरामद कछुओं को उनके सुपुर्द कर दिया जाएगा।आगे की अन्य विधिक कार्यवाही जारी है।
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
