Jharkhand

एटीएम कार्ड फंसने के नाम पर लाखों की ठगी के तीन आरोपित गिरफ्तार

फोटो

बोकारो, 20 सितंबर (Udaipur Kiran) । माराफारी थाना पुलिस ने एटीएम कार्ड फंसने के बहाने लाखाें रुपये की ठगी के मामले में शनिवार को तीन आरोपिताें को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।

मुख्यालय डीएसपी ने प्रेसवार्ता कर बताया कि 22 जून को मखदुमपुर निवासी मो मुर्तजा अंसारी बैंक ऑफ इंडिया, सिवनडीह शाखा के एटीएम से पैसा निकालने पहुंचे थे। इस दौरान कार्ड मशीन में फंस गया। परेशान होकर उन्होंने एटीएम पर लिखे नंबर 9204545763 पर कॉल किया। कॉल रिसीव करने वाले ने खुद को इंजीनियर बताकर झांसा दिया और खाते से करीब 3 लाख 87 हजार 999 हजार रुपये की निकासी कर ली। शिकायत पर माराफारी थाना में मामला दर्ज हुआ। जांच में खुलासा हुआ कि कोडरमा के लक्ष्मण कुमार ने अपना मोबाइल सिम, पासबुक और एटीएम कार्ड सूरज कुमार को दिया था। सूरज ने यह जानकारी नवादा (बिहार) निवासी शशि शेखर को उपलब्ध कराई, जिसने ठगी को अंजाम दिया। पुलिस ने 19 सितम्बर को तीनों आराेपिताें को गिरफ्तार किया जिसमें शशि शेखर (नवादा, बिहार), लक्ष्मण कुमार रजक (कोडरमा), सूरज कुमार (कोडरमा) को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया।

वहीं इनके पास से दो मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल कुमार

Most Popular

To Top