
गोरखपुर, 20 सितंबर (Udaipur Kiran) । महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के तत्वावधान में महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर (एमजीयूजी) के ऑडिटोरियम में रविवार (21 सितंबर) को ‘विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश-2047’ पर एक कार्यशाला का आयोजन होने जा रहा है। इस कार्यशाला का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। कार्यशाला के अकादमिक और व्यावहारिक सत्र में विषय विशेषज्ञ के रूप में मुख्यमंत्री के आर्थिक सलाहकार डॉ. केवी राजू उपस्थित रहेंगे। एमजीयूजी के कुलसचिव डॉ. प्रदीप कुमार राव ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार (21 सितंबर) को दोपहर बाद गोरखपुर के योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में भाजपा महानगर इकाई की ओर से आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलन में भी बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। यह सम्मेलन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के कार्यक्रमों के तहत आयोजित किया जा रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय
