जम्मू,, 20 सितंबर (Udaipur Kiran) ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले हफ्ते, 22 सितंबर से शुरू होने वाले नवरात्र के दौरान, जम्मू और कश्मीर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर सकते हैं। उनका यह दौरा हाल की अप्रत्याशित भारी बारिश के कारण हुए नुकसान का आकलन करने के लिए होगा, जिसने जम्मू और कश्मीर दोनों क्षेत्रों को प्रभावित किया है।
उच्च स्तरीय सूत्रों के अनुसार, इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी जम्मू-कश्मीर की प्रभावित आबादी के लिए एक बड़ा राहत पैकेज भी घोषित कर सकते हैं। बीजेपी के महासचिव (संगठन), अशोक कौल ने भी इस दौरे की पुष्टि करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नवरात्र के दौरान जम्मू-कश्मीर का दौरा करेंगे और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करेंगे।
सूत्रों ने बताया कि यह दौरा एक दिवसीय रहेगा, जिसमें प्रधानमंत्री बादल फटने, भूस्खलन और भारी बारिश से उत्पन्न बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लेंगे। इसके अलावा, वह प्रभावित लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को समझेंगे।
प्रधानमंत्री के साथ केंद्रीय सरकार की एक उच्चस्तरीय टीम भी रहेगी, जो खासकर जम्मू क्षेत्र के सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्रों में व्यापक नुकसान का आकलन करेगी। दौरे के दौरान प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण भी शामिल होगा। इस दौरे और आकलन के आधार पर भारत सरकार जम्मू-कश्मीर के लिए एक ठोस राहत पैकेज की घोषणा कर सकती है।
इससे पहले, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी जम्मू का दौरा कर बाढ़ की स्थिति का जायजा ले चुके हैं और केंद्रीय टीम ने पहले ही लगातार हुई बारिश से हुए नुकसान का प्रारंभिक आकलन पूरा कर लिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता
