Jammu & Kashmir

रायपुर दोमाना में भाजपा ओबीसी मोर्चा ने आयोजित किया आयुष औषधि वितरण एवं स्वास्थ्य जांच शिविर

रायपुर दोमाना में भाजपा ओबीसी मोर्चा ने आयोजित किया आयुष औषधि वितरण एवं स्वास्थ्य जांच शिविर

जम्मू, 20 सितंबर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस सप्ताह के सेवा पखवाड़ा कार्यक्रमों के तहत भाजपा ओबीसी मोर्चा जम्मू-कश्मीर ने भारतीय चिकित्सा प्रणाली के सहयोग से रायपुर दोमाना के बाजीगर बस्ती, सुक्का पक्खियां देहरान में आयुष आयुर्वेदिक औषधि वितरण एवं निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया।

शिविर में स्थानीय निवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और आयुर्वेदिक औषधियों के साथ निःशुल्क स्वास्थ्य जांच का लाभ उठाया। डॉक्टरों ने उपस्थित लोगों को दवाओं के सही उपयोग और निवारक स्वास्थ्य देखभाल में उनकी भूमिका के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान सभी स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का पालन किया गया।

इस अवसर पर विधायक रायपुर दोमाना श्याम लाल शर्मा और भाजपा ओबीसी मोर्चा जम्मू-कश्मीर के अध्यक्ष ब्रह्म ज्योत सत्ती मौजूद रहे। शिविर का आयोजन ओबीसी मोर्चा के वरिष्ठ नेता शमशेर प्रजापति के नेतृत्व में हुआ। राजू बाजीगर, विक्की चरगोतरा, परशोतम प्रजापति, विशु राजपूत, आकाश कुमार, साहिल चिब और प्रदीप सिंह सहित कई कार्यकर्ता भी उपस्थित थे। अपने संबोधन में श्याम लाल शर्मा ने कहा कि ऐसे शिविर मानवता की सेवा हैं और आयुर्वेदिक औषधियाँ रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में सहायक हैं। उन्होंने कहा कि जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों के दौर में आयुष औषधियाँ सस्ती और प्रभावी विकल्प हैं।

ब्रह्म ज्योत सत्ती ने कहा कि भाजपा जनकल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और ऐसे शिविरों से वंचित वर्गों तक स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि ओबीसी मोर्चा भविष्य में भी स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण और कौशल विकास से जुड़े कार्यक्रम जारी रखेगा। आयुष निदेशक, जिला प्रभारी डॉ. वंदना डोगरा और उनकी चिकित्सा टीम डॉ. एटी महाजन, डॉ. सुशील भट्ट, डॉ. विजय भट्ट और डॉ. सुरेश शर्मा के सहयोग से यह शिविर सफल रहा। स्थानीय निवासियों ने इस पहल को सराहनीय बताते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम समाज के लिए अत्यंत लाभकारी हैं।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top