
धमतरी, 20 सितंबर (Udaipur Kiran) ।ध्वनि प्रदूषण से निजात दिलाने यातायात पुलिस ने अभियान चलाकर शहर के विभिन्न चौक-चौराहों से बुलेट व बाइक पर लगे 50 मोडिफाइड सायलेंसर जब्त कर कार्रवाई की। पुलिस ने जब्त सायलेंसर को रोड रोलर से रौंदकर नष्ट किया। इस कार्रवाई से मोडिफाइ कर सायलेंसर लगाने वाले बाइक चालकों में हड़कंप मच गया है।
शाम ढलते ही शहर के रत्नाबांधा, अंबेडकर चौक, सदर मार्ग, सिहावा रोड समेत अबेडकर चौक से रूद्री रोड में सायलेंसर मोडिफाइ बाइक चालक फटाखा की आवाज के साथ तेज रफ्तार बाइक दौड़ाते हैं, इससे सभी वर्ग हलाकान है। लापरवाह चालकों की वजह से सड़क दुर्घटना व अन्य घटना होने की आशंका रहता है। ऐसे चालकों के खिलाफ पुलिस को लगातार आम नागरिकों से शिकायतें मिल रही थी कि कुछ वाहन चालक अपने मोटरसायकल, विशेषकर बुलेट में मोडिफाइ सायलेंसर लगाकर तेज और असामान्य ध्वनि उत्पन्न करते हैं। इस प्रकार का शोर न केवल नागरिकों को परेशान करता है, बल्कि ध्वनि प्रदूषण फैलाकर आमजन के स्वास्थ्य पर भी विपरीत असर डालता है।
इस पर संज्ञान लेते हुए यातायात पुलिस ने विशेष अभियान चलाया और विभिन्न स्थानों पर चेकिंग करते हुए 50 से अधिक वाहनों से मोडिफाइ सायलेंसर जब्त कर कार्रवाई की है। पुलिस की इस कार्रवाई से इन वाहन चालकों में हड़कंप मच गया है।
रोड रोलर से किया नष्टीकरणजब्त किए गए सभी सायलेंसरों को यातायात थाने परिसर में रोड रोलर चलाकर सार्वजनिक रूप से नष्ट किया गया। यह कार्रवाई आमजन को यह संदेश देने के उद्देश्य से की गई है कि कानून के विपरीत कार्य करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कदम उठाती रहेगी। वाहन मालिकों व चालकों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया है कि भविष्य में अपने वाहन में मोडिफाइ सायलेंसर अथवा प्रेशर हार्न का उपयोग न करें। यदि दोबारा ऐसे वाहन पाए जाते हैं तो उसके खिलाफ और भी सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यातायात पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण नियंत्रण में सभी की सहभागिता आवश्यक है। मोडिफाइ सायलेंसर और प्रेशर हार्न का उपयोग न केवल गैरकानूनी है बल्कि स्वास्थ्य और शांति के लिए भी हानिकारक है।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
