

अंबिकापुर/जशपुर, 20 सितंबर (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की ओर से विकास की एक और बड़ी सौगात मिली है। सरकार ने सीसरिंगा से महलंग होते हुए सहसपुर तक लगभग 6.5 किलोमीटर लंबे सड़क मार्ग के निर्माण के लिए 6 करोड़ 91 लाख रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है।
इस फैसले ने लंबे समय से बेहतर सड़क सुविधा की मांग कर रहे क्षेत्रवासियों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है। ग्रामीणों का कहना है कि इस निर्माण से न केवल आवागमन सुगम होगा, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य, व्यापार और कृषि कार्यों में भी नई संभावनाओं के द्वार खुलेंगे। किसान अपनी उपज आसानी से बाजार तक पहुंचा पाएंगे और आपात स्थितियों में त्वरित यातायात सुविधा उपलब्ध होगी।
बरसों से कच्ची सड़कों की वजह से बरसात में कीचड़ और गर्मी में धूल से लोग परेशान रहते थे। स्कूल जाने वाले बच्चों, मरीजों और किसानों के लिए यह स्थिति खास तौर पर कठिन साबित होती थी। अब पक्की सड़क बनने से इन समस्याओं से स्थायी राहत मिलेगी।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि यह निर्णय गांव-गांव में विकास की गति को और तेज करेगा तथा आमजन के जीवन स्तर में सकारात्मक बदलाव लाएगा।
(Udaipur Kiran) / पारस नाथ सिंह
