

अंबिकापुर/जशपुर, 20 सितंबर (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के जशपुर कलेक्टर रोहित व्यास ने शनिवार को महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण कर शैक्षणिक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अटल टिंकरिंग लैब, पुस्तकालय और प्रयोगशालाओं की बारीकी से समीक्षा की और छात्राओं को प्रायोगिक शिक्षा के महत्व से अवगत कराया।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने अटल टिंकरिंग लैब में 3-डी प्रिंटर, स्मार्ट स्ट्रीट लाइट, रोबोटिक कीट और अन्य उपकरणों के उपयोग के बारे में छात्राओं से सवाल पूछे। उन्होंने बच्चियों को नवाचार और वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि प्रयोगशाला में सीखना ही भविष्य की तकनीक और समस्या-समाधान क्षमता को मजबूत बनाता है। उन्होंने लाइब्रेरियन को निर्देश दिए कि छात्राओं को नियमित रूप से पुस्तकें उपलब्ध कराई जाएं ताकि उनकी ज्ञान-सीमा और विस्तृत हो सके।
भौतिकी प्रयोगशाला की अव्यवस्था देखकर कलेक्टर ने नाराज़गी जाहिर की और प्रयोगशाला के सुचारु संचालन में लापरवाही बरतने पर संबंधित व्याख्याता के खिलाफ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही अकारण अनुपस्थित कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने और प्रयोगशाला के नोडल अधिकारी को नियमित निरीक्षण करने के आदेश भी दिए। उन्होंने विद्यालय परिसर की साफ-सफाई सुनिश्चित करने और अनुपयोगी कबाड़ सामग्री के निस्तारण पर भी जोर दिया।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर व्यास ने खुद शिक्षक की भूमिका निभाते हुए छात्राओं को उपकरणों की कार्यप्रणाली समझाई और उन्हें विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। छात्राओं और शिक्षकों ने कलेक्टर की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह अनुभव बच्चों के लिए प्रेरणादायक और यादगार रहेगा।
इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर प्रशांत कुशवाहा, जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद भटनागर, विद्यालय प्राचार्य के.पी. यादव सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / पारस नाथ सिंह
