
मुरादाबाद, 20 सितम्बर (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी मुरादाबाद जिला व महानगर इकाई के संयुक्त तत्वावधान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर आयोजित हो रहे सेवा पखवाड़ा के तहत प्रबुद्ध वर्ग संवाद सम्मेलन शनिवार को बुद्धि विहार स्थित पार्टी कार्यालय पर हुआ। मुख्य अतिथि भाजपा पश्चिम क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिसोदिया ने कहा कि मोदीजी का जीवन एक प्रेरणादायक गाथा हैं।
क्षेत्रीय अध्यक्ष ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न केवल भारत की राजनीति को एक नई दिशा दी बल्कि करोड़ों भारतीयों के जीवन में आशा की किरण जगा दी। एक साधारण परिवार से निकलकर राष्ट्र सेवा के पथ पर चलते हुए वह आज विश्व के प्रभावशाली नेताओं में से एक हैं।
विशिष्ट अतिथि एमएलसी डॉ हरि सिंह ढिल्लो ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह कड़ी मेहनत समर्पण और राष्ट्रभक्ति से कोई भी सपना साकार किया जा सकता है।
जिला प्रभारी राजेश यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदीजी का योगदान भाजपा के लिए सिर्फ चुनावी जीत नहीं बल्कि विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाना है उन्होंने राष्ट्रवाद और विकास को एक सूत्र में पिरोने का कार्य किया है।
सम्मेलन की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष आकाश पाल व महानगर अध्यक्ष गिरीश भंडूला ने संयुक्त रूप से की एवं संचालन महानगर मंत्री शम्मी भटनागर ने किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी के जीवन परिचय पर प्रकाशित पुस्तक का सभी प्रबुद्ध जनों को वितरण किया गया। कार्यक्रम में भाजपा पश्चिम क्षेत्र के क्षेत्रीय महामंत्री हरिओम शर्मा, जिला अध्यक्ष आकाश पाल, महानगर अध्यक्ष गिरीश भंडूला, महापौर विनोद अग्रवाल, एमएलसी गोपाल अंजान, पूर्व विधायक राजेश चुन्नू, महानगर अभियान संयोजक श्याम बिहारी शर्मा, जिला अभियान संयोजक नवीन चौधरी, जिला महामंत्री राजन विश्नोई, निमित जायसवाल, जिला मीडिया प्रभारी संजय ढाका, महानगर मीडिया प्रभारी राजीव गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
