


गोरखपुर, 20 सितम्बर (Udaipur Kiran) । आयुर्वेद सप्ताह समारोह के अंतर्गत शनिवार को महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर (एमजीयूजी) के गुरु श्री गोरक्षनाथ इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (आयुर्वेद कॉलेज) की तरफ से आयुर्वेद के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए विश्वविद्यालय परिसर से ग्राम सोनबरसा तक रैली निकाली गई।
राष्ट्रीय सेवा योजना की अष्टावक्र इकाई के सहयोग से निकाली गई रैली में आयुर्वेद कॉलेज के प्राचार्य, आचार्यगण, चिकित्सकगण, बीएएमएस विद्यार्थी एवं एनएसएस स्वयंसेवकों ने बड़े उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। प्रतिभागियों ने हाथों में पोस्टर एवं बैनर लेकर आयुर्वेद की महत्ता, रोग प्रतिरोधक क्षमता, स्वस्थ जीवनशैली और प्राकृतिक चिकित्सा पद्धतियों को अपनाने का संदेश दिया। रैली के मार्ग में स्थानीय लोगों को आयुर्वेद अपनाने के लिए प्रेरित किया गया और जन-जागरूकता के नारे लगाए गए। विशेष आकर्षण के रूप में सेल्फी प्वाइंट की व्यवस्था भी की गई।
इस अवसर पर आयुर्वेद कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गिरिधर वेदांतम ने इस कहा कि आयुर्वेद भारत की प्राचीनतम चिकित्सा पद्धति है, जो न केवल रोगों का उपचार करती है बल्कि स्वस्थ एवं संतुलित जीवन जीने की दिशा भी प्रदान करती है। जन जागरूकता ही इसके प्रसार का सबसे प्रभावी साधन है। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी आचार्य साध्वी नन्दन पाण्डेय ने कहा कि कहा कि इस प्रकार की रैलियाँ समाज को प्रकृति-सम्मत जीवनशैली अपनाने हेतु प्रेरित करती हैं और युवा पीढ़ी को भारतीय परम्परा से जोड़ने का माध्यम बनती हैं। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक डॉ. शांति भूषण, डॉ. विनम्र शर्मा, डॉ. सार्वभौम, डॉ. संध्या सहित बीएएमएस के विद्यार्थी और स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय
