Uttar Pradesh

छुट्टा जानवरों की समस्या नहीं दूर कर सकी भाजपा: अखिलेश यादव

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव मीडिया से बोलते हुए।

लखनऊ,20 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में छुट्टा जानवर, अन्ना पशुओं की समस्या के समाधान के लिए योगी सरकार ने देश के प्रधानमंत्री से भी आश्वासन दिलवा दिया था, सोचिए डबल इंजन क्या कर रहा है। गौशाला में भी बड़े पैमाने पर गौमाता की जान जा रही है। भाजपा के लोग गौशाला के लिए आने वाला चारा बेचकर घोटाला कर रहे हैं। उनका दूध और गोबर बेंच रहे हैं। जब गायों की मौत हो जाती है तो उन्हें वहीं गड्ढा खोदकर दफना दे रहे हैं। यह गंभीर आरोप समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लगाए हैं।

अखिलेश यादव शनिवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि जो हाल गायों का है वही नदियों का है। नदियों के लिए जारी होने वाला बजट साफ हो गया, नदियों की हालत वैसी ही है। बजट साफ हो गया लेकिन नदियां साफ नहीं हुई। हमारे आदिवासी भाइयों के अधिकारों की भी अनदेखी हो रही है।

उन्होंने कहा कि हिमालय बचाने की बात समाजवादियों ने सबसे पहले की। हिमालयों को बचाया नहीं जा रहा, उनमें डायनामाइट लगाकर सड़कें बनाई जा रही है। जबसे भारतीय जनता पार्टी आई है, लखनऊ के सब तालाबों पर बिल्डिंग बन गई हैं। सपा अध्यक्ष ने जीरो टॉलरेंस काे खोखला करार देते हुए कहा कि एनकाउंटर दिखावा है। हजारों एनकाउंटर हुए, लेकिन बदमाश बरेली कैसे पहुंचे? गोरखपुर में तस्करी में युवक की जान गई, ये कानून-व्यवस्था की सच्चाई है। अपराधी का माफी वाला बयान भी स्क्रिप्टेड है। उन्होंने कहा कि सरकार यह आंकड़े भी बताए कि सबसे ज्यादा असुरक्षित बेटियां कहां है? सबसे ज्यादा कस्टोडियल डेथ कहां हो रही है?

अखिलेश ने प्रदेश में होने वाली नियुक्तियों पर सवाल खड़े किए और पीडीए के साथ भाजपा सरकार द्वारा अन्याय करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि 9 साल में नियुक्तियों में बड़े पैमाने पर घोटाले हुए हैं, सरकार खुद शामिल है इन घोटालों में। बड़े पैमाने पर भेदभाव पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) परिवार के साथ हो रहा है।

अखिलेश यादव ने अमेरिका में एच1 बी वीजा की दरें बढ़ाने पर भाजपा सरकार पर निशाना साधा। कहा कि केंद्र सरकार की विदेश नीति फेल है। भाजपा के लोग नहीं चाहते कि भारत के लोग पढ़ने या फिर नौकरी करने के लिए अमेरिका जाएं। ये लोग चाहते हैं कि सिर्फ बंदूक चलाने के लिए ही लोग बाहर जाएं। उत्तर प्रदेश सरकार के इंजन से पूछना चाहिए कि जो एच1 वीजा नहीं मिल रहा, उसका क्या करेंगे।

याेगी पर बनी फिल्म काे लेकर अखिलेश ने ली चुटकी

सपा अध्यक्ष ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर बनी फिल्म को लेकर चुटकी लेते हुए तंज कसा। कहा कि ये फिल्म तो फ्लॉप होने से पहले ही फ्लॉप हो गई। फिर पूछा कि इसमें डायलॉग्स बीप के साथ हैं या नहीं? फिल्म में मुकदमा वापस लेने वाली बात है कि नहीं और जिस वजह से मुकदमे लगे वो दृश्य हैं या नहीं? बुलडोजर वाला सीन पता नहीं है कि नहीं? इसमें डिप्टी सीएम के पर्दे के पीछे वाले डायलॉग हैं या नहीं?

—————

(Udaipur Kiran) / मोहित वर्मा

Most Popular

To Top