CRIME

पुलिस ने वेश्यावृत्ति का किया पर्दाफाश

मुंबई, 20 सितंबर (Udaipur Kiran) ।

पालघर पुलिस ने बोईसर के एक होटल से वेश्यावृत्ति रैकेट का पर्दाफाश कर तीन महिलाओं को मुक्त कराया नवापुर नाका स्थित सहारा होटल एन्क्लेव में चल रहे

स्थानीय अपराध शाखा ने गुप्त सूचना के आधार पर डमी ग्राहक भेजकर जाल बिछाया और होटल में छापा मारा। गिरफ्तार आरोपी विनय जयकिशन धुपर (39), निवासी परनाली, मूल निवासी पटियाला, पंजाब है। जांच में पता चला कि आरोपी तीन महिलाओं को वेश्यावृत्ति में शामिल करता था और उनकी कमाई पर निर्भर रहकर अपने धंधे को चलाता था।

इस मामले में बोईसर पुलिस थाने में भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 144(2) और अनैतिक व्यापार के तहत केस दर्ज किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

तीन पीड़ित महिलाओं को बोईसर स्थित चिल्ड्रन होम फॉर गर्ल्स, रेस्क्यू फाउंडेशन में दाखिल कराया गया।

(Udaipur Kiran) / जे सिंह

Most Popular

To Top