Uttrakhand

कुछ गलत नहीं किया तो हरदा को डर किस बात का: महेंद्र भट्ट

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भटृ

देहरादून, 20 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड के साल 2016 के चर्चित स्टिंग ऑपरेशन का मामला फिर से सुर्खियों में आ गया है। सीबीआई यानी सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को नोटिस भेजा है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि कुछ गलत नहीं किया तो डरने की जरूरत नहीं। इस पूरे प्रकरण में वादी प्रतिवादी दोनों एक ही पार्टी में हैं लेकिन सबूत जनता के सामने हैं। लिहाजा न्यायिक प्रक्रिया से पहले ही जनअदालत उन्हें दोषी करार दे चुकी है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भट्ट ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पूरी वैधानिक प्रक्रिया का पालन करते हुए इस मामले में भी जांच आगे बढ़ रही है। लिहाजा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रावत की चिंता और आरोप बेबुनियादी हैं। उन्होंने कहा कि आईने की तरह यह बात साफ है कि यदि हरीश रावत ने कुछ भी गलत नहीं किया तो उन्हें किसी भी जांच से डरने की जरूरत नहीं होनी चाहिए, लेकिन वे जानते हैं कि वे दूध के धुले नहीं है। उनकी दाल भी पूरी तरह से काली है। कभी वे सीबीआई की तारीफ करते हैं तो कभी उसे परेशान करने वाली एजेंसी बताते हैं।

उन्होंने कहा कि 2016 में अपनी सरकार बचाने के लिए राज्य के संसाधनों को लूटने का लाइसेंस देते वे कैमरे पर दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि आरोपित और आरोप लगाने वाले दोनों एकसाथ कांग्रेस पार्टी में हैं। लिहाजा कांग्रेस सरकार होती तो मामला दबा दिया जाता लेकिन इस पूरे प्रकरण में जनता इसमें असली पीड़ित और वादी है और भाजपा सरकार उनकी पैरोकार। इसलिए जनता के हक पर डाका डालने वाला कोई कितना भी बड़ा और शक्तिशाली हो, बख्शा नहीं जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Most Popular

To Top