
मंडला, 20 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री संपतिया उइके शनिवार को स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत ग्राम बक्छेरादोना में आयोजित स्वच्छता संवाद, संत समागम एवं पौधारोपण कार्यक्रम में शामिल हुई। उन्होंने जिला पंचायत अध्यक्ष संजय सिंह कुशराम के साथ माँ नर्मदा परिक्रमा पथ पर पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता का संदेश दिया। इस अवसर पर उन्होंने साधु-संतों का शॉल एवं श्रीफल से सम्मान कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया।
मंत्री संपतिया उइके ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक पूरे देश में सेवा पखवाड़ा अभियान चलाया जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेशभर में इस अभियान को गति मिल रही है। उन्होंने कहा कि माँ नर्मदा तट पर स्थित आश्रम में नर्मदा परिक्रमावासी आकर ठहरते है। यह का दृश्य मन को मोह लेने वाला है। पूर्णिमा और अमावस्या के अवसर यहां श्रद्वालुओं का आना होता है और साधु संतों का सानिध्य उनके मार्गदर्शन का कार्य करता है। आप जैसे संतों का आशीर्वाद मिलना हमारा सौभाग्य है। मॉ नर्मदा का आशीर्वाद सदैव हमारे क्षेत्र को मिलता रहा है। माँ नर्मदा के तट पर आयोजित स्वच्छता संवाद एवं पौधारोपण कार्यक्रम आध्यात्मिकता और सामाजिक चेतना का अद्भुत संगम बना।
मंत्री संपतिया उइके ने यहां मौजूद स्व सहायता समूहों की महिलाओं और ग्रामीणों से यहां किए गए वृक्षारोपण के तहत पौधों को सुरक्षित रखने के लिए कहा। कार्यक्रम में सच्चिदानंद महाराज, स्वामी भोलानंद भारती महाराज, योगी रामेश्वर नाथ महाराज, नीलू महाराज और मोनी महाराज सहित अन्य संत, जोरावर सिंह, जनपद पंचायत अध्यक्ष संतोष सोनू भलावी, सरपंच पार्वती वरकड़े, अपर कलेक्टर एवं प्रभारी जिला पंचायत सीईओ राजेंद्र कुमार सिंह, एसडीएम सोनल सिडाम, एसीईओ विनोद मरावी, स्वच्छ भारत मिशन जिला समन्वयक सीमा पटले, सहायक परियोजना अधिकारी कपिल तिवारी, जनपद पंचायत का अमला और बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) तोमर
