Madhya Pradesh

रक्तदान सबसे बड़ा मानवीय कर्तव्यः संपतिया उइके

नैनपुर सिविल अस्पताल में आयोजित रक्तदान शिविर

मंडला, 20 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के मंडला जिले में सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां जैसे पौधारोपण, स्वच्छता सेवा, स्वास्थ्य शिविर एवं रक्तदान शिविर आयोजित किए जा रहे है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री सम्पतिया उइके शनिवार को नैनपुर सिविल अस्पताल में आयोजित रक्तदान शिविर में पहुँचीं। इस अवसर पर उन्होंने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया और अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया। मंत्री सम्पतिया उइके ने कहा कि “रक्तदान महादान है। यह सबसे बड़ा मानवीय कर्तव्य है और इसे समाज सेवा का सर्वोच्च कार्य बताया।

शिविर में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे और स्वेच्छा से रक्तदान किया। मंत्री सम्पतिया उइके ने सभी रक्तदाताओं का आभार जताते हुए कहा कि उनके इस योगदान से जरूरतमंद मरीजों को जीवनदान मिलेगा। अस्पताल प्रबंधन ने उन्हें जानकारी देते हुए बताया कि इस शिविर में आज 35 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया है जिसमे तीन महिलाओं ने रक्तदान किया है। मंत्री सम्पतिया उइके ने रक्तदान कर रहे लोगो से मुलाकात की। इस अवसर पर प्रफुल्ल मिश्रा, नगर पालिका अध्यक्ष कृष्णा पंजवानी, जनपद पंचायत अध्यक्ष ओमवती उइके, जिला पंचायत सदस्य शालिनी साहू, जोरावर सिंह, टिकरवारा सरपंच श्रद्धा उइके कुरवेती सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि, बीएमओ डॉ. राजीव चावला एवं चिकित्सालय का स्टॉफ मौजूद था।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top