
जबलपुर, 20 सितंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के 132 के व्ही विनोबा भावे सब स्टेशन के लिए दोहरी सप्लाई व्यवस्था के कार्य की स्थिति का औचक निरीक्षण एम.पी. ट्रांसको के प्रबंध संचालक सुनील तिवारी ने शनिवार को फील्ड में स्वयं किया।
इस दौरान, महत्वपूर्ण शटडाउन के तहत, पूरा औद्योगिक क्षेत्र रिछाई और आधारताल की विद्युत आपूर्ति प्रभावित थी। पिछले 20 दिनों से इस जटिल कार्य की लगातार मॉनीटरिंग कर रहे प्रबंध संचालक ने ट्रांसको एवं आउटसोर्स कर्मियों के उत्साह और मनोबल को बढ़ाया।
प्रबंध संचालक ने मुख्य अभियंता राजेश द्विवेदी को निर्देश दिए कि शेष जटिलतम कार्य का पहला चरण किसी भी कीमत पर अगले 48 घंटे में पूरा किया जाए, ताकि शहर में नवरात्रि से पहले विद्युत आपूर्ति की पुरानी व्यवस्था बहाल की जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि यदि आवश्यक हो तो अन्य क्षेत्रों की मेंटेनेंस टीमों को तुरंत बुलाया जाए और यह महत्वपूर्ण कार्य पूर्ण किया जाए।
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक
