
नई दिल्ली, 20 सितंबर (Udaipur Kiran) । राजधानी में 22 सितंबर से रामलीलाओं की शुरुआत होने जा रही है। यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने विशेष इंतजाम किए हैं। ट्रैफिक के पुलिस उपायुक्त निशांत गुप्ता ने शनिवार को बताया कि लाल किला मैदान के सामने तीन प्रमुख रामलीलाओं का आयोजन हो रहा है। जहां रोजाना करीब 25 से 30 हजार श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने की संभावना है। इस दौरान नेताजी सुभाष मार्ग पर भारी भीड़ रहती है।
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि शाम पांच बजे से रात 12 बजे तक दिल्ली गेट से होकर कोई भी भारी वाहन या डीटीसी बसें नहीं चलेंगी। इसके अलावा ई-रिक्शा और साइकिल रिक्शा भी नेताजी सुभाष मार्ग पर नहीं चल पाएंगे। पुलिस उपायुक्त ने लोगों से अपील की है कि यातायात जाम से बचने के लिए अधिक से अधिक मेट्रो का इस्तेमाल करें।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
