

रामगढ़, 20 सितंबर (Udaipur Kiran News) । शहर के पुरनी मंडप स्थित मां अन्नपूर्णा मंदिर का दान पेटी तोड़कर एक चोर ने रुपये चोरी कर लिया। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। घटना जानकारी तब हुई जब मंदिर के पुजारी उपेंद्र पांडे शनिवार को मंदिर पहुंचे। दान पेटी टूटा हुआ पाया। इसकी जानकारी पुजारी ने मंदिर कमेटी को दी। सूचना पाकर पहुंचे मंदिर कमेटी के लोगों ने सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाला। इसमें चोर को देख उसे ढूंढने निकले लोगों ने उसे गोलपार के पास पकड़ लिया।
इधर, घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने उक्त चोर को अपने साथ थाना ले आई। बताया जाता है कि यह पूूूर्व में भी शहर में अलग अलग स्थानों में चोरी की घटना को अंजाम दे चुका है।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
