Jammu & Kashmir

रेहाड़ी चुंगी में नाली-गली निर्माण कार्य का उद्घाटन

रेहाड़ी चुंगी में नाली-गली निर्माण कार्य का उद्घाटन

जम्मू, 20 सितंबर (Udaipur Kiran News) । जम्मू नगर निगम की ओर से चल रहे विकास कार्यों के बीच शनिवार को विधायक जम्मू ईस्ट युधवीर सेठी ने वार्ड संख्या 8 के रेहाड़ी चुंगी क्षेत्र में नाली और गली निर्माण कार्य का उद्घाटन किया। इस कार्य पर लगभग 11 लाख रुपये की लागत आएगी। इस मौके पर राकेश, डॉ. अक्षय शर्मा, स्वाति शर्मा, रमन शर्मा, पृथ्वी दुग्गल, बृज मोहन शर्मा, पुनीत चावला, रमेश कुमार, शर्मा देवी और कुंदन राठौड़ सहित कई स्थानीय नागरिक और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

विधायक युधवीर सेठी ने कहा कि उनकी प्राथमिकता हर वार्ड में गुणवत्तापूर्ण आधारभूत ढांचा उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि नालियों और गलियों जैसी मूलभूत सुविधाएँ लोगों की रोज़मर्रा की ज़िंदगी से जुड़ी होती हैं और इनका सुधार जरूरी है। स्थानीय निवासियों ने विधायक का आभार जताते हुए कहा कि लंबे समय से खराब नालियों और टूटी गलियों के कारण पानी भराव और स्वच्छता की समस्याएँ बनी रहती थीं जो अब दूर होंगी।

कार्यक्रम में मौजूद गणमान्य नागरिकों और स्थानीय नेताओं ने इस पहल को क्षेत्र के लिए एक सकारात्मक कदम बताया। सेठी ने आश्वासन दिया कि आने वाले महीनों में और विकास कार्य शुरू किए जाएंगे ताकि जम्मू ईस्ट विधानसभा क्षेत्र के सभी वार्डों में संतुलित विकास सुनिश्चित किया जा सके।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top