
जम्मू, 20 सितंबर (Udaipur Kiran News) । जम्मू जिले के भलवाल क्षेत्र के करवांडा में शनिवार को एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया जिसमें 700 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य जांच करवाई और दवाइयाँ प्राप्त कीं। यह शिविर श्री कैलख ज्योतिष एवं वैदिक संस्थान ट्रस्ट की ओर से एस.डी.एम. स्कूल में लगाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जम्मू के उपायुक्त डॉ. राकेश मिन्हास ने किया। उन्होंने शिविर का निरीक्षण किया और डॉक्टरों व मरीजों से बातचीत की। उपायुक्त ने कहा कि ऐसे आयोजन ग्रामीण व दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए स्वास्थ्य सुविधाएँ सुलभ कराने में सहायक होते हैं।
शिविर में आयुष विभाग ने भी सहयोग दिया। विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने स्त्री रोग, हड्डी रोग, दंत रोग, नेत्र रोग, शल्य चिकित्सा, किडनी रोग और सामान्य बीमारियों से संबंधित मरीजों की जांच की। इस अवसर पर डॉ. विश्व गुप्ता, डॉ. प्रवीण योगराज, डॉ. विद्युत गुप्ता, डॉ. धीरज, डॉ. नीना, डॉ. राजन खजूरिया सहित कई चिकित्सकों ने मरीजों को परामर्श दिया। एसडीएम नॉर्थ दीपक कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य जागरूकता ही स्वस्थ समाज की नींव है। जम्मू-कश्मीर हाई कोर्ट बार एसोसिएशन जम्मू के उपप्रधान बलदेव सिंह सहित कई स्थानीय गणमान्य नागरिक भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। शिविर के समापन पर भविष्य में भी ऐसे आयोजन जारी रखने का संकल्प लिया गया ताकि जरूरतमंदों तक स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचाई जा सकें।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
