Jammu & Kashmir

भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा ने सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत डॉ. बी.आर. अंबेडकर चौक पर स्वच्छता अभियान चलाया

जम्मू, 20 सितंबर (Udaipur Kiran News) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में चल रहे सेवा पखवाड़ा समारोह के अंतर्गत भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा ने आज जम्मू के डॉ. बी.आर. अंबेडकर चौक पर स्वच्छता अभियान चलाया।

कार्यक्रम का नेतृत्व अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष और बिश्नाह के डीडीसी धर्मेंद्र कुमार ने किया जिनके साथ डीडीसी मढ़ बलबीर लाल, मीरां साहिब की डीडीसी विद्या मोटन, सीमा देवी, मोहिंदर भगत, राज कुमार भगत, हंस राज लोरिया, जी.आर. भगत, मनोहर लाल मेनिया, उमेश कुमार गब्बर, आशा भारती, सुभाष कुमार, लोकेश भगत, राज कुमारी और कई अन्य प्रमुख कार्यकर्ता और कार्यकर्ता शामिल हुए।

कार्यक्रम की शुरुआत भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. बी.आर. अंबेडकर की प्रतिमा की जल और दूध से शुद्धिकरण के साथ हुई जिसके बाद उनके सम्मान में पुष्पांजलि अर्पित की गई। इसके बाद अभियान के तहत पूरे पार्क क्षेत्र की सफाई की गई जो स्वच्छता और महान राष्ट्रीय नेताओं के प्रति सम्मान के प्रति मोर्चा की प्रतिबद्धता का प्रतीक है।

इस अवसर पर बोलते हुए धर्मिंदर कुमार ने कहा कि सेवा पखवाड़ा केवल एक उत्सव नहीं है, बल्कि समाज के प्रति हमारे कर्तव्य की याद दिलाता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के दृष्टिकोण से प्रेरित होकर हम सेवा, स्वच्छता और कल्याणकारी गतिविधियों के लिए प्रतिबद्ध हैं जो समुदाय का उत्थान करें और बाबा साहेब की विरासत को आगे बढ़ाएँ।

कार्यक्रम के दौरान आने वाले दिनों में सेवा पखवाड़ा गतिविधियों के तहत स्वास्थ्य शिविर, रक्तदान शिविर, एक पेड़ माँ के नाम वृक्षारोपण अभियान, स्वच्छता अभियान और विकसित भारत चित्रकला प्रतियोगिता सहित कई कार्यक्रम आयोजित करने का भी संकल्प लिया गया।

(Udaipur Kiran) / SONIA LALOTRA

Most Popular

To Top