जम्मू, 20 सितंबर (Udaipur Kiran News) । विकसित भारत सेवा पखवाड़ा गतिविधियों के क्रम में आज सैनिक कॉलोनी में भाजपा जम्मू-कश्मीर के सभी प्रकोष्ठों के प्रभारी वेद शर्मा के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम शरणार्थी प्रकोष्ठ के संयोजक एस. बलविंदर सिंह और सह-संयोजक परमोध चिब द्वारा भाजपा गंग्याल मंडल के सहयोग से आयोजित किया गया था।
इस अवसर पर बोलते हुए वेद शर्मा ने स्वच्छता अभियान के महत्व पर ज़ोर दिया और स्वच्छता को एक सामूहिक ज़िम्मेदारी बताया जो विकसित भारत के निर्माण में प्रत्यक्ष योगदान देती है। स्वच्छता केवल आस-पास की स्वच्छता नहीं है यह समुदाय के प्रति हमारे अनुशासन और सम्मान को दर्शाती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन ने लाखों लोगों को प्रेरित किया है लेकिन हमें इस मिशन को ज़मीनी स्तर पर आगे बढ़ाते रहना होगा। सेवा पखवाड़ा के तहत हर स्वच्छता अभियान में सक्रिय जनभागीदारी सुनिश्चित करना हमारा कर्तव्य है।
शर्मा ने आगे कहा कि भाजपा के सभी प्रकोष्ठ स्वच्छता, स्वास्थ्य और पर्यावरण संरक्षण के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए समर्पण भाव से काम कर रहे हैं।
उन्होंने सैनिक कॉलोनी और आसपास के इलाकों के नागरिकों से आग्रह किया कि वे अपने आस-पड़ोस को स्वच्छता का आदर्श बनाने के लिए कचरे को अलग-अलग करने और उचित निपटान जैसी स्थायी प्रथाओं को अपनाएँ।
(Udaipur Kiran) / SONIA LALOTRA
