West Bengal

वचन निभाया नेता प्रतिपक्ष ने, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त दुखु माझी के घर निर्माण का कार्य जारी

Dukhu majhi home
Gach dadu
Puruliya dukhu majhi

पश्चिम मिदनापुर, 21 सितम्बर (Udaipur Kiran News) ।

“कहा था, सो किया” — यह साबित कर दिखाया राज्य के जनता से किया हुआ वादा निभाकर नेता विपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने एक बार फिर मिसाल पेश की है। पश्चिम मिदनापुर जिले के निवासी राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त दुुखु माझी (गांछ दादू) के घर निर्माण कार्य का सपना साकार हो रहा है।

ज्ञात हो कि दुुखु माझी ने अपनी कठिन परिस्थितियों के बीच कला और संस्कृति और विशेष रूप से पर्यावरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है। इसके लिए उन्हें राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। किन्तु घर बनाने का उनका सपना अधूरा रह गया था। इस पर नेता विपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने स्वयं पहल की और सहायता का आश्वासन दिया।

अब उस वचन को निभाते हुए अधिकारी के सहयोग से दुुखु माझी के घर निर्माण का कार्य प्रारंभ हो चुका है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि अधिकारी का एक वचन सौ वचनों के समान है। उनकी इस पहल से न केवल दुुखु माझी का सपना पूरा हो रहा है, बल्कि समाज में राजनीतिक प्रतिबद्धता और जनसेवा का एक नया संदेश भी जा रहा है।

(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता

Most Popular

To Top